मुंबई। एथनिक इंडिया ने 10 सितंबर 2023 को मुंबई के सांताक्रूज पश्चिम में अपने एथनिक इंडिया स्टोर का भव्य उद्घाटन किया। एथनिक इंडिया के अंतर्गत एक छत के नीचे ग्राहक को एथनिक ड्रेस की पूरी रेंज इस स्टोर में मिलेगी। एथनिक इंडिया के रेंज में जैकेट, बंडी, सूट, कुर्ता, शेरवानी, साड़ी, सलवार सूट, दुपट्टे, सहित वे तमाम वस्त्र शामिल हैं, जो भारतीय संकृति के हिस्सा हैं। इसमें रेडीमेड गारमेंट और अनस्टीच्ड फैब्रिक पीस पैक भी शामिल हैं। यह ट्रेडिशनल ड्रेस की एक नायाब शो रूम है। यह स्टोर सिर्फ स्टोर नहीं है। इससे कहीं अधिक, यह एथनिक वस्त्रों के शिल्पकारों और तकनीसियनों की कड़ी मेहनत का प्रमाण है। एथनिक इंडिया के डेजायनर वेयर आउटलेट में मेंस एवं किड्स के कुर्ता पाजामा और जैकेट का शानदार कलेक्शन देखने को मिलेगा। इसमें सिल्क, आर्ट सिल्क, रॉ सिल्क, प्योर सिल्क, फैंसी फैब्रिक, लिनेन कॉटेन ब्लेंड आदि किस्म की फैब्रिक बेस में कुर्ता एवं जैकेट की रेंज तैयार की गयी है। इनका एमआरपी १७०० रुपए (मेंस) और १२०० रुपए (किड्स) से शुरू होता है। इस आउटलेट में आनेवाले सभी ग्राहकों को यह सारा कलेक्शन जरूर लुभाएगा। इस पहले स्टोर के साथ ही कंपनी चेन ऑफ स्टोर्स खोलने का इरादा रखती है। इसमें अनेके स्टोर मुंबई और भारत के अन्य शहरों में खोले जाएंगे। यह स्टोर टेक्सटाइल समुदाय की सेवा करने के लिए प्रतिवद्ध है। यह स्टोर खुदरा उद्योग में विस्तार करने का एक प्रयास है। यह परिवार के कुछ युवा और युवतीओं के समर्पण का प्रतीक है। एथनिक इंडिया ग्लोबल रिटेल प्रा.लि. की हेड कानन झुनझुनवाला हैं जिनकी देखरेख में पूरी टीम काम करती है। इन एंटरप्रिन्यूयर्स को रवि झुनहुनवाला और रमेश माखरीया का मार्ग दर्शन प्राप्त है। रवि झुनहुनवाला और रमेश माखरीया ने मिलकर १९८४ में सिल्क इंडिया की शुरुआत की। यह आज भारत का फेमस ब्रांड है। उन्होंने पारंपरिक पहनावे में बदलाव लाया। उसे फैशनेबल और आधुनिक डिजायन्स देकर उसका वैल्यू एडिशन किया। उसे ग्राहकों ने खूब पसंद किया। इससे कंपनी आगे बढ़ी और आज इस मुकाम पर है। एथनिक इंडिया ने एक्सक्लूसिव स्टोर शुरू करने का काम आज यहां सांताक्रूज से आरंभ किया। इसका पता है 2, ग्राउंड फ्लोर, राजहंस ओटियम, एस वी रोड, सांताक्रूज पश्चिम, मुंबई 54 । इसका लैंड मार्क है तस्वा। यह सांता क्रूज पश्चिम में एस वी रोड और स्टेशन रोड के कार्नर पर स्थित है। यह रेलवे स्टेशन शांताक्रूज से मात्र पांच मिनट वाकिंग डिस्टैंस पर स्थित है। एथनिक इंडिया का इरादा है कि वह हर 15 दिन में एक नया स्टोर लॉन्च करेंगी। एथनिक इंडिया की आने वाले 3 वर्षों में महानगरों और प्रमुख छोटे महानगरों में विस्तार करने की योजना है।