
मुंबई। विपक्षी दलों के गठबंधन इंडिया की आज महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में तीसरी बैठक हो रही है। 28 पार्टियों के 62 नेता आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर रणनीति बनाने में जुटे हुए हैं। इसी बीच मुंबई में पक्ष और विपक्ष की ओर से जबरदस्त पोस्टर वॉर देखने को मिल रहा है। वहीं शिंदे गुट के जवाब में उद्धव गुट ने भगवा झंडे लगाए हैं। शिंदे गुट ने गुरुवार को इंडिया की बैठक से पहले मुंबई के सांताक्रूज़ में वेस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे पर विपक्षी के बैनर के पास एक नया बैनर लगाया है। जिस पर शिव सेना के संस्थापक बालासाहेब ठाकरे का एक पुराना बयान लिखा हुआ है। बैनर पर मराठी में शिवसेना संस्थापक के एक बयान का हवाला देते हुए लिखा गया है कि, मैं शिवसेना को कांग्रेस नहीं बनने दूंगा। बताया जा रहा है कि, बैनर को शिवसेना के शिंदे गुट की ओर से लगाया गया है। वहीं भाजपा ने भी एमवीए के तहत कांग्रेस के साथ गठबंधन करने के लिए उद्धव ठाकरे की शिवसेना पर निशाना साधा और उन पर पार्टी के संस्थापक नेता के विचारों और सिद्धांतों को छोड़ने का आरोप लगाया। वहीं दूसरी ओऱ तीसरी विपक्षी बैठक से पहले उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाले शिवसेना गुट ने गुरुवार को मुंबई एयरपोर्ट के बाहर उद्धव की तस्वीरों के साथ भगवा झंडे लगाए। शिवसेना के फ्रंटल संगठन भारतीय कामगार सेना (यूबीटी) के सचिव संतोष कदम ने कहा, हमने मुंबई हवाई अड्डे पर भगवा झंडे लगाए हैं। क्योंकि यह हमारी पहचान है।
उन्होंने कहा, हिंदुत्व हमारी पहचान है और भारत में रहने वाले सभी लोग हिंदू हैं। गठबंधन के बाकी साथी भी इस पर सहमत होंगे। विपक्षी गठबंधन के सहयोगी नेता गुरुवार को एक अनौपचारिक बैठक करेंगे और शुक्रवार को एक अहम बैठक होगी। दो दिवसीय सम्मेलन में इंडिया में शामिल पार्टियां वहां से चर्चा शुरू करेंगे जहां उन्होंने बेंगलुरु में अपने आखिरी सम्मेलन में खत्म की थी और केंद्र में भाजपा के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के खिलाफ एक व्यापक रोडमैप तैयार करने की प्रक्रिया को आगे बढ़ाएंगे। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के महासचिव सीताराम येचुरी और नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला सहित कई विपक्षी नेता मुंबई पहुंच चुके हैं। माना जा रहा है कि, इस बैठक में नेताओं के बीच चर्चा अगले आम चुनावों के लिए रणनीति और सीट-बंटवारे के फॉर्मूले पर केंद्रित होगी। गठबंधन गुरुवार से शुरू होने वाली दो दिवसीय बैठक के दौरान अपने लोगो का अनावरण भी कर सकता है।