Friday, October 18, 2024
Google search engine
HomeमुंबईMumbai: अहमदनगर जिले में हथियारों का बड़ा जखीरा बरामद, एक गिरफ्तार

Mumbai: अहमदनगर जिले में हथियारों का बड़ा जखीरा बरामद, एक गिरफ्तार

Mumbai

मुंबई:(Mumbai) अहमदनगर जिले के खरे करजुले गांव में पुलिस ने छापा मारकर बड़ी मात्रा में हथियारों का जखीरा बरामद किया है, जिसमें 12 बम, 25 किलो गोला-बारूद और 25 पिस्तौल की गोलियां शामिल हैं। इस मामले में पुलिस ने दिनकर शेलके को गिरफ्तार किया है ।

पुलिस के अनुसार एमआईडीसी पुलिस स्टेशन की टीम को खरे करजुले गांव के एक व्यक्ति के घर में भारी मात्रा में विस्फोटक और हथियार रखे जाने की गोपनीय जानकारी मिली थी। इसी जानकारी के आधार पर शुक्रवार की रात में पुलिस ने छापा मारा और संबंधित घर से भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक बरामद किया है। इस मामले में पुलिस ने तत्काल आरोपित दिनकर शेलके को गिरफ्तार किया और उस पर विस्फोटक सामग्री और हथियार रखने का मामला दर्ज किया है।

बताया जा रहा है कि अहमदनगर में खेरे करजुले गांव के पास ही भारतीय सेना का एक टैंक प्रशिक्षण केंद्र है। यहां टैंक प्रशिक्षण के दौरान टैंक से दागे गए बिना फटे बमों को जवान फिर से एकत्र कर लेते हैं, लेकिन इस फायर रेंज का क्षेत्र बहुत बड़ा है। साथ ही जंगली इलाका होने के कारण सेना के जवान कभी-कभी वहां नहीं पहुंच सकते। इसलिए गांव में कुछ लोग ऐसे बमों को इकट्ठा करते हैं और उन्हें खुद ही नष्ट कर कबाड़ में बेच देते हैं। हालांकि यह सब बहुत ही खतरनाक है। पुलिस दिनकर शेलके से इस तरह के विस्फोटकों और हथियारों के भंडारण के उद्येश्य का पता लगाने का प्रयास कर रही है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments