Friday, November 22, 2024
Google search engine
HomeMaharashtraMUMBAI: 21 जुलाई से युवा मतदाताओं के पंजीकरण हेतू विशेष मुहिम ,ठाणे...

MUMBAI: 21 जुलाई से युवा मतदाताओं के पंजीकरण हेतू विशेष मुहिम ,ठाणे जिलाधिकारी शिंगारे

मुंबई:(MUMBAI) ठाणे जिले में मतदाता सूची पूर्ण, त्रुटि रहित और सटीक सुनिश्चित करने के लिए फोटो सहित मतदाता सूची का संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम घोषित किया गया है। ठाणे के जिलाधिकारी अशोक शिंगारे ने आज जिला मुख्यालय में पत्रकारों को यह जानकारी देते हुए बताया कि , इसके तहत 21 जुलाई से 21 अगस्त 2023 की अवधि के दौरान मतदान केंद्र स्तर के अधिकारी मतदान केंद्र में घर-घर जाकर मतदाताओं की जानकारी एकत्र करेंगे | वर्तमान में ठाणे जिले में कुल मतदाताओं की संख्या 62 लाख 14 हजार 517 है ,जिसमें 33 लाख 67 हजार 120 पुरुष तथा 28 लाख 46 हजार 319 महिला मतदाता हैं | ठाणे जिले में 6391 मतदान केंद्रों पर 5402 केंद्रीय स्तरीय अधिकारी कार्यरत हैं |

1 जनवरी 2024 की अर्हता तिथि के आधार पर फोटोयुक्त मतदाता सूची के संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम की जानकारी देने हेतु आज ठाणे कलेक्टर शिंगारे ने आज राजनीतिक दलों की बैठक की. इसके बाद मीडिया को जानकारी दी गई. इस अवसर पर उपजिला निर्वाचन अधिकारी अर्चना कदम, तहसीलदार वृषाली पाटिल सहित अन्य उपस्थित थे.| ठाणे जिलाधिकारी शिंगारे ने कहा कि पात्रता तिथि के आधार पर फोटोयुक्त मतदाता सूची के संक्षिप्त पुनरीक्षण का कार्यक्रम पहले दो माह से चल रहा था. पहली बार यह कार्यक्रम 1 जून से 31 दिसंबर तक छह महीने की अवधि के लिए लागू किया जाएगा। मतदान केंद्र स्तर के अधिकारी (बीएलओ) घर-घर जाकर मतदाताओं के नाम की जांच करेंगे और पात्र मतदाताओं के नाम सूची में शामिल करने और मृत या स्थायी प्रवासियों के नाम को मतदाता सूची से बाहर करने के लिए रजिस्टर में सुधार करेंगे।

. इससे उन लोगों को भी मदद मिलेगी जो पात्र हैं लेकिन जिनके नाम मतदाता सूची में नहीं हैं, उन्हें अपना नाम मतदाता सूची में शामिल करने में मदद मिलेगी। संभावित मतदाताओं को पंजीकृत करने का भी प्रयास किया जाएगा। ऐसा करते समय इस बात का ध्यान रखा जाएगा कि पात्र मतदाताओं का नाम छूट न जाए। इस कार्यक्रम के तहत दूसरे चरण में मतदान केंद्रों को व्यवस्थित किया जायेगा. इसके तहत प्रथम, द्वितीय और तृतीय तल पर स्थित 224 मतदान केंद्रों को ग्राउंड फ्लोर पर स्थानांतरित किया जाएगा। इसके लिए हम सरकारी और अर्धसरकारी भवनों की जानकारी ले रहे हैं। जिले के लिए वोटिंग मशीनें पंचकुला (हरियाणा) और बेंगलुरु से उपलब्ध होंगी। ठाणे जिलाधिकारी शिंगारे ने आज कहा कि इन वोटिंग मशीनों को तीन गोदामों में सुरक्षित रखा जाएगा और पहले स्तर पर राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में इनका निरीक्षण किया जाएगा.| उल्लेखनीय है कि मतदाता सूची में महिलाओं और युवाओं का पंजीकरण दर कम है। इसलिए वोटिंग प्रतिशत घट जाता है. इसके लिए जिले में महिला एवं युवा मतदाताओं की संख्या बढ़ाने के लिए विशेष प्रयास किये जा रहे हैं. इसके लिए स्कूल-कॉलेजों में मतदाता पंजीकरण शिविर, सोशल मीडिया के माध्यम से जन जागरूकता, हाउसिंग सोसायटी के माध्यम से शिविर जैसी गतिविधियां क्रियान्वित की जा रही हैं। राजनीतिक दलों के साथ आयोजित बैठक में शिव सेना उद्धव बाला साहेब ठाकरे पार्टी के विजय देसाई, सचिन पाटिल, भारतीय जनता पार्टी के अन्ना अशिंकर, शिव पार्टी के अरुण रेडकर, अनिल भोर, महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के नैनेश पाटणकर, आम आदमी पार्टी के सतीश शिंदे , भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी के शिरीष घरत, और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रभाकर सावंत व अन्य उपस्थित थे.|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments