मुंबई : (Mumbai) वैसे तो फिल्मी सितारों का नेताओं से मिलना एक आम सी बात है, लेकिन जब भी कोई सेलिब्रिटी किसी नेता से मिलती है तो उनकी मुलाकात और उनके बीच हुई बातचीत काफी चर्चा में रहती है। वहीं, अब बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात काफी चर्चा में हैं। जो कि, बुधवार की शाम मुंबई में हुई थी। इस दौरान उत्तर प्रदेश में फिल्म सिटी को लेकर चर्चा होने की खबर है।
अक्षय कुमार और योगी आदित्यनाथ की मुलाकात :
दरअसल, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इन दिनों दो दिनों के लिए मुंबई यात्रा पर गए हैं। इस दौरान बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने मुंबई के ताज होटल में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। इस दौरान दोनों के बीच लगभग 35 मिनट की बातचीत हुई। इसी बीच उत्तर प्रदेश में फिल्म सिटी का निर्माण होने को लेकर चर्चा हुई। इसके लिए दोनों ही हस्तियों ने अपना एक्साइटमेंट दिखाया। इस दौरान हुई चर्चा से जुड़ी जानकारी सामने आई है। जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी फिल्म निर्माण में राष्ट्रीय चेतना के मुद्दों पर ध्यान देने को लेकर बात कही।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री का कहना :
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस दौरान अक्षय कुमार से कहा कि, ‘जन जागरूकता बढ़ाने में फिल्में अहम भूमिका निभाती हैं, ऐसे में फिल्म मेकर्स को चाहिए कि वह सामाजिक और राष्ट्रीय चेतना के मुद्दों पर ध्यान दें।’ इस पर अक्षय कुमार ने प्रतिक्रिया देते हुए अपनी बात कही। साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से हाल ही में रिलीज हुई अपनी फिल्म ‘रामसेतु’ देखने का आग्रह किया। अक्षय कुमार ने कहा कि, ‘मैं यूपी में शुरू होने वाली फिल्म सिटी को लेकर काफी उत्साहित हूँ। भारतीय सिनेमा जगत के लिए यह परियोजना बहुत ही लाभकारी होगी। कई बड़े प्रोडक्शन हाउस, प्रोड्यूसर्स, डायरेक्टर्स और एक्टर्स यूपी की फिल्म सिटी के निर्माण पूरा होने का इंतजार कर रहे हैं। यूपी में वर्ल्ड क्लास फिल्म एंड इंफोटेनमेंट सिटी का विकास सिनेमा जगत को एक नया विकल्प मुहैया कराएगा।’
अक्षय ने की ‘रामसेतु’ पर बात :
अक्षय कुमार ने CM योगी से आग्रह करते हुए कहा कि, ‘आप समय निकालकर फिल्म ‘रामसेतु’ जरूर देखें। उन्होंने CM योगी आदित्यनाथ को ‘रामसेतु’ की स्क्रीनप्ले के लिए की गई रिसर्च और तैयारियों के बारे में भी जानकारी दी। इसके बाद CM योगी ने कहा कि, ‘जनजागरूकता बढ़ाने में सिनेमा की बड़ी भूमिका है। फिल्मकारों को चाहिए कि वह फिल्म बनाने के लिए विषय चुनते वक्त सामाजिक और राष्ट्रीय चेतना के विषयों को महत्व दें। मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश की फिल्म सिटी परियोजना वर्ल्ड क्लास स्टैंडर्ड्स की होगी। इसके साथ ही राज्य में फिल्मों की शूटिंग को बढ़ावा देने के लिए नई फिल्म नीति तैयार की जा रही है। इसमें फिल्म मेकर्स की सुविधा के लिए इसे सिंगल विंडो सिस्टम से भी जोड़ा गया है। मुख्यमंत्री योगी ने अक्षय कुमार को उत्तर प्रदेश आने का भी न्योता दिया।’