Saturday, October 19, 2024
Google search engine
HomeBusinessNew Delhi: शेयर बाजार में लगातार 5वें दिन तेजी, लगातार चौथे दिन...

New Delhi: शेयर बाजार में लगातार 5वें दिन तेजी, लगातार चौथे दिन बने ऑल टाइम हाई के रिकॉर्ड

New Delhi

65,500 के पार पहुंचा सेंसेक्स, निफ्टी 19,400 के पार

नई दिल्ली:(New Delhi) घरेलू शेयर बाजार में नए रिकॉर्ड बनाने का क्रम आज भी जारी रहा। आज एक बार फिर घरेलू शेयर बाजार ट्रिपल रिकॉर्ड बनाने में सफल रहा। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांकों ने पहले ऑल टाइम हाई ओपनिंग का रिकॉर्ड बनाया। फिर इन दोनों सूचकांकों ने ऑल टाइम हाई लेवल यानी अभी तक के सर्वोच्च स्तर तक पहुंचने का रिकॉर्ड बनाया। अंत में दोनों ही सूचकांक अभी तक के सर्वोच्च स्तर पर बंद हुए। यानी इन दोनों सूचकांकों ने ऑल टाइम हाई क्लोजिंग का भी नया रिकॉर्ड बना लिया।

मिलेजुले ग्लोबल संकेतों के बावजूद घरेलू शेयर बाजार में आज शुरू से ही तेजी का माहौल बना रहा। हालांकि बीच-बीच में मुनाफावसूली के चक्कर में बिकवाली का दबाव भी बनता रहा। इस दबाव की वजह से सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांक गिरकर लाल निशान तक भी पहुंचे, लेकिन खरीदारी के सपोर्ट से ये दोनों ही सूचकांक आज एक बार फिर ऑल टाइम हाई क्लोजिंग का रिकॉर्ड बनाने में सफल रहे। पूरे दिन के कारोबार के बाद सेंसेक्स 0.42 प्रतिशत और निफ्टी 0.34 प्रतिशत की मजबूती के साथ बंद हुए।

आज दिनभर के कारोबार के दौरान बैंकिंग, आईटी और फार्मास्यूटिकल सेक्टर में लगातार खरीदारी होती रही। दूसरी ओर ऑयल एंड गैस, इंफ्रास्ट्रक्चर, टेलीकॉम और ऑटोमोबाइल सेक्टर के शेयरों में गिरावट का रुख बना रहा। ब्रॉडर मार्केट में आज मिला-जुला कारोबार होता नजर आया, जिसकी वजह से बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.22 की गिरावट के साथ बंद हुआ। जबकि स्मॉलकैप इंडेक्स ने 0.05 प्रतिशत की मामूली बढ़त के साथ आज के कारोबार का अंत किया।

आज बाजार में आई तेजी के कारण स्टॉक मार्केट के निवेशकों की संपत्ति में करीब 46 हजार करोड़ रुपये से अधिक का इजाफा हो गया। बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन आज के कारोबार के बाद बढ़ कर 298.67 लाख करोड़ रुपये (अस्थाई) हो गया। जबकि पिछले कारोबारी दिन यानी सोमवार को इनका मार्केट कैपिटलाइजेशन 298.21 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह निवेशकों को आज के कारोबार से करीब 46 हजार करोड़ रुपये का फायदा हो गया।

आज दिनभर के कारोबार में बीएसई में 3,623 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें 1,637 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए, जबकि 1,860 शेयरों में गिरावट का रुख रहा, वहीं 126 शेयर बिना किसी उतार-चढ़ाव के बंद हुए। एनएसई में आज 2,064 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें से 848 शेयर मुनाफा कमाकर हरे निशान में और 1,216 शेयर नुकसान उठाकर लाल निशान में बंद हुए। इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 19 शेयर बढ़त के साथ और 11 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। जबकि निफ्टी में शामिल 50 शेयरों में से 30 शेयर हरे निशान में और 20 शेयर लाल निशान में बंद हुए।

बीएसई का सेंसेक्स आज एक बार फिर ऑल टाइम हाई का नया रिकॉर्ड बनाते हुए 298.80 अंक की बढ़त के साथ 65,503.85 अंक के स्तर पर खुला। शुरुआती कारोबार में मुनाफावसूली के दबाव की वजह से ये सूचकांक लाल निशान में गिरकर 65,171.06 अंक तक पहुंच गया। लेकिन पहले 1 घंटे के कारोबार के बाद खरीदारों ने एक बार फिर लिवाली का जोर बना दिया, जिसके कारण दोपहर 1 बजे के थोड़ी देर बाद इस सूचकांक ने 467.92 अंक की उछाल के साथ अभी तक के सर्वोच्च स्तर 65,672.97 अंक तक पहुंचने में सफलता हासिल की। हालांकि इसके बाद एक बार फिर मुनाफावसूली के चक्कर में बिकवाली शुरू हो जाने के कारण सेंसेक्स ऑल टाइम हाई लेवल से थोड़ा नीचे गिर कर 274 अंक की मजबूती के साथ ऑल टाइम हाई क्लोजिंग का नया रिकॉर्ड बनाते हुए 65,479.05 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

सेंसेक्स की तरह एनएसई के निफ्टी ने भी आज 84.05 अंक की बढ़त के साथ 19,406.60 अंक के स्तर पर खुलते हुए ऑल टाइम हाई ओपनिंग का नया रिकॉर्ड बनाया। सेंसेक्स की तरह शुरुआती बिकवाली के कारण निफ्टी भी कुछ समय के लिए लाल निशान में गिरा, लेकिन पहले 1 घंटे के कारोबार के बाद खरीदारी का सपोर्ट मिल जाने की वजह से ये सूचकांक भी 111.60 अंक की छलांग लगाकर नये ऑल टाइम हाई लेवल 19,434.15 अंक के स्तर पर पहुंच गया। हालांकि बाद में मुनाफावसूली के दबाव में एक बार फिर इस सूचकांक में गिरावट आई। इसके बावजूद निफ्टी 66.45 अंक की तेजी के साथ ऑल टाइम हाई क्लोजिंग का नया रिकॉर्ड बनाते हुए 19,389 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

दिनभर के कारोबार के बाद स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से बजाज फाइनेंस 7.19 प्रतिशत, बजाज फिनसर्व 5.80 प्रतिशत, हीरो मोटोकॉर्प 4.52 प्रतिशत, टेक महिंद्रा 2.37 प्रतिशत और डॉ. रेड्डीज लेबोरेटरीज 1.77 प्रतिशत की मजबूती के साथ आज के टॉप 5 गेनर्स की सूची में शामिल हुए। दूसरी ओर आयशर मोटर्स 6.31 प्रतिशत, भारती एयरटेल 1.59 प्रतिशत, ग्रासिम इंडस्ट्रीज 1.35 प्रतिशत, एक्सिस बैंक 1.16 प्रतिशत और डिवीज लेबोरेट्रीज 1.04 प्रतिशत की कमजोरी के साथ आज के टॉप 5 लूजर्स की सूची में शामिल हुए।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments