Saturday, September 21, 2024
Google search engine
Homeउत्तर प्रदेशBanda: कृषि मंत्री ने बांदा में कई परियोजनाओं का किया शिलान्यास

Banda: कृषि मंत्री ने बांदा में कई परियोजनाओं का किया शिलान्यास

बांदा:(Banda) कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय बांदा में छह कार्याें का शिलान्यास उप्र सरकार में कृषि, कृषि शिक्षा एवं अनुसंधान मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने शुक्रवार को किया गया। इन कार्याें में बुन्देलखण्ड क्षेत्र में भूजल एवं सतही जल के संयोजित एवं एकाधिक उपयोग के लिए मॉडल परियोजना के अंतर्गत निर्माण कार्याें, अमृत सरोवर-2 व अमृत सरोवर-3, प्रक्षेत्र विकास परियोजना (फेज-2) के अंतर्गत अमृत सरोवर-1 तथा विश्वविद्यलय परिसर में दो आवासीय परियोजना के अंतर्गत श्रेणी-4 के 18 आवास तथा श्रेणी-1 के 12 आवासों का भी शिलान्यास मंत्री द्वारा किया गया।

कार्यक्रम के आरम्भ में वाटर माडल परियोजना स्थल पर मंत्री एवं सांसद आर.के. पटेल, विधायक प्रकाश द्विवेदी, कृषि उत्पादन आयुक्त मनोज कुमार सिंह, सचिव कृषि विभाग राज शेखर, विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. नरेन्द्र प्रताप सिंह तथा विश्वविद्यालय के पदाधिकारी द्वारा वृक्षारोपण किया गया। कुलपति द्वारा परियोजनाओं की परिकल्पना के बारे में बताया गया तथा निमार्णाधीन परियोजना के अंतर्गत सिंचाई जल की उलब्धता एवं भविष्य में होने वाले लाभ के बारे में प्रकाश डाला। साथ ही विश्वविद्यालय में हाल ही में किये जा रहे वर्षा जल संग्रहण से संबंधित कार्याें के बारे में अवगत कराया। बुन्देलखण्ड क्षेत्र में भूजल एवं सतही जल के संयोजित एवं एकाधिक उपयोग के लिए मॉडल परियोजना के मुख्य अन्वेषक ई. संजय कुमार, सहायक प्राध्यापक वानिकी महाविद्यालय द्वारा निर्माणाधीन परियोजना के तकनीकी मानदण्डों, उद्येश्य तथा उक्त परियोजना से विश्वविद्यालय में सिंचाई जल की उपलब्धता एवं प्रबंधन सेे होने वाले लाभ आदि के बारे विस्तार से बताया गया।

इस अवसर पर डा. एन.के. बाजपेयी, निदेशक प्रसार, डा. जी.एस. पंवार, अधिष्ठाता कृषि महाविद्यालय, डा. एस.वी. द्विवेदी, अधिष्ठाता उद्यान महाविद्यालय, डा. बी.के. सिंह, निदेशक प्रशासन एवं अनुश्रवण, एवं मुख्य परियोजना अन्वेषक फेज-2,डा. संजीव कुमार, अधिष्ठाता वानिकी महाविद्यालय, डा. मुकुल कुमार, अधिष्ठाता परास्नातक शिक्षा, डा. ए.सी. मिश्रा, निदेशक शोध, डा. अखिलेश श्रीवास्तव, निदेशक पी.एम.ई.सी, डा. शैलेश सिंह, निदेशक बीज एवं प्रक्षेत्र, डा. भालेन्द्र सिंह राजपूत तथा कार्यदायी संस्था उ. प्र. राज्य निर्माण सहकारी संघ लि. के सुनील कुमार वर्मा, अधिशासी अभियंता एवं सुशील कुमार वर्मा, सहायक अभियंता भी मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments