जयपुर:(Jaipur) आयकर विभाग की टीमों का दूसरे दिन गुरुवार को भी श्री सीमेंट के ठिकानों और ऑफिस में सर्च जारी रहा।
आयकर विभाग से मिली जानकारी के अनुसार श्री सीमेंट के कागजों की जांच की गई तो पता चला कि कम्पनी ने करोडों रुपए के खर्च पर टैक्स छूट ले रखी थी। इन खर्चों पर रिबेट भी ली हुई और इन्हीं में अनियमितता मिली है। हालांकि अभी तक आयकर विभाग की ओर से यह जानकारी सामने नहीं आई है कि छूट में कम्पनी ने कितना हेर-फेर कर पैसा का ट्रांजेक्शन किया हैं।
विभाग को उम्मीद है कि करोड़ों रुपये की राजस्व चोरी सामने आ सकती हैं। फिलहाल आयकर विभाग उन तमाम दस्तावेजों की जांच कर रही है जो कम्पनी की ओर से आयकर विभाग को दी गई थी। जानकारी के अनुसार श्री सीमेंट में चल रही इनकम टैक्स की छापेमारी की रिपोर्ट सही निकली तो आयकर विभाग जल्द रियल स्टेट,माइंस, बिल्डरों पर भी छापेमारी कर सकती हैं।