बीते कुछ समय से हमारे सामने तमाम ऐसे वीडियो सामने आ रहे हैं. जिनमें अचानक ही किसी भी शख्स की मौत हो जा रही है. जिसे देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स सकते में आ गए हैं. हाल ही के दिनों में किसी शादी समारोह में नाचते हुए, खाना खाते हुए, मंदिर में माथा टेकते समय, डांस करते समय किसी भी शख्स की मौत होते देखी गई है.
फिलहाल अब ऐसा ही एक और वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है. जिसमें एक शख्स को नाचने के दौरान अचानक दिल का दौरा पड़ते ही मरते देखा गया. जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि महाराष्ट्र का रहने वाला एक लड़का हैदराबाद से तकरीबन 200 किलोमीटर दूर पारडी गांव में अपने रिश्तेदार की शादी के रिसेप्शन में खुशी से नाच रहा था. जिस दौरान उसकी दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई. बताया जा रहा है कि युवक महज 19 साल का था.
नाचते समय पड़ा दिल का दौरा
शादी के रिसेप्शन में नाचते हुए अचानक हुई इस मौत का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया है. जिसे देखने के बाद हर किसी की आंखें खुली की खुली रह गई हैं. बताया जा रहा है कि लड़का अपने पसंदीदा सॉन्ग पर खुशी से थिरक रहा था. तभी अचानक ही गिर पड़ा. जिसके बाद उसे तुरंत ही अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों की टीम ने उसकी जांच करने के बाद उसे मृत घोषित कर दिया.
दिल का दौरा पड़ने से मौत
वायरल हो रही वीडियो को देख अंदाजा लगाया जा सकता है कि युवक काफी खुश था और झूमते हुए डांस कर रहा था. जिसके बाद अचानक ही आए दिल का दौरा पड़ने पर वह रुक जाता है और तेजी से मुंह के बल जमीन पर गिर जाता है. जिसके बाद वहां चीख पुकार मच जाती है. फिलहाल अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. जिसे @iShekhab नाम के ट्विटर अकाउंट से पोस्ट किया गया है. वहीं खबर लिखे जाने तक वीडियो को सोशल मीडिया पर 96 हजार से ज्यादा व्यूज मिल गए हैं.