ठाणे। महाराष्ट्र के ठाणे शहर की पुलिस ने मेट्रो रेल निर्माण स्थल पर लोहे की छड़ कार पर गिरने के मामले में चार व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। लोहे की छड़ जिस कार पर गिरी उसमें तीन लोग सवार थे। छड़ कार को चीरती हुई आर पार हो गई थी। ठाणे नगर निगम के आपदा नियंत्रण अधिकारी यासीन तड़वी ने सोमवार को कहा था कि यहां तीन हाथ नाका पर पूर्वाह्न करीब 10 बजकर 15 मिनट पर यह घटना हुई थी, लेकिन इसमें कोई हताहत नहीं हुआ। वागले एस्टेट थाने के प्रभारी ने कहा कि छड़ थामने वाले व्यक्ति, सुपरवाइजर हीराकुमार सारफी यादव, साइट इंजीनियर जनार्धन राव और एक ठेकेदार कंपनी नूतन एंटरप्राइसेज की कर्मचारी तृप्ति नामक महिला के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। प्राथमिकी के अनुसार ठेकेदार ने सुरक्षा उपाय नहीं किए थे और निर्माण स्थल को ढकने के लिए सुरक्षा जाल नहीं लगाया था जिसकी वजह से लोहे की छड़ नीचे गिर गई। शिकायतकर्ता ने पुलिस को यह भी बताया कि लोहे की छड़ से न केवल उसकी कार क्षतिग्रस्त हो गई बल्कि उसकी जान भी खतरे में पड़ गई थी। पुलिस ने कहा कि अभी मामले में किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है।