मुंबई। लोकसभा चुनाव से पहले देश के कई राज्यों में सियासी बवाल मचा हुआ है। जहां एक ओर कई राज्यों से कांग्रेस नेताओं के पार्टी छेड़कर भाजपा का दामन थामने की खबरें आ रही है तो दूसरी ओर मुंबई से एनडीए के कुनबे में नए मेहमान की एंट्री होने की खबर आ रही है। बताया जा रहा है कि मनसे जल्द ही एनडीए गठबंधन का हिस्सा हो सकता है। खबर ये भी है कि मनसे चीफ राज ठाकरे ने मुंबई बीजेपी के अध्यक्ष आशीष शेलार से मुलाकात की है। सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार लोकसभा चुनाव से पहले दिल्ली से राज ठाकरे को बुलावा आ सकता है और कुछ ही दिन के भीतर वो एनडीए में शामिल हो जाएंगे। सूत्रों की मानें तो आशीष शेलार ने मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे के बीच इस संबंध में करीब 1 घंटे तक चर्चा हुई है। इस बैठक के बाद यह कयास लगाए जा रहे हैं कि राज ठाकरे जल्द ही एनडीए में शामिल हो सकते हैं। गौरतलब है कि पहले 15 फरवरी को एक नामी मीडिया संस्थान के कार्यकम के दौरान डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा था कि आपको जल्द ही पता चल जाएगा कि राज ठाकरे साथ आएंगे या नहीं। उन्होंने कहा था, समय बताएगा कि मनसे अब कहां होगी। राज ठाकरे के साथ हमारी अच्छी दोस्ती है। हमारी बैठकें होती रहती हैं।
लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटे राज ठाकरे
महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना ने 9 मार्च को नासिक शहर में अपनी सालगिरह मनाने का फैसला किया है, जब पार्टी अध्यक्ष राज ठाकरे राज्य भर के पदाधिकारियों और पदाधिकारियों की एक सभा को संबोधित करेंगे। उनका 7 मार्च को देर शाम नासिक पहुंचने का कार्यक्रम है। 8 मार्च को वह पार्टी पदाधिकारियों की बैठक लेंगे। वह शाम को कालाराम मंदिर में ‘आरती’ करेंगे। पीएम नरेंद्र मोदी और शिवसेना (यूबीटी) अध्यक्ष उद्धव ठाकरे के बाद राज ठाकरे मंदिर में दर्शन करने और आरती करने वाले तीसरे हाई-प्रोफाइल व्यक्ति होंगे। मनसे शहर इकाई के अध्यक्ष सुदाम कोम्बडे ने कहा कि शहर इकाई नासिक से लोकसभा चुनाव लड़ने पर जोर देगी। हालांकि, अंतत: वे पार्टी प्रमुख के आदेश का पालन करेंगे। कोम्बडे ने कहा, “नासिक के लोगों ने पहले भी ठाकरे पर प्यार और आशीर्वाद बरसाया है. हम 2012 से 2017 तक नासिक नगर निगम में सत्ता में थे, मेयर भी पार्टी के थे।