
ठाणे। महाराष्ट्र के ठाणे जिले से सामने आए तीन बच्चियों की मौत के दर्दनाक मामले ने अब एक भयावह मोड़ ले लिया है। शुरू में फ़ूड पॉइज़निंग के चलते आकस्मिक मौत माने जा रहे इस मामले को पुलिस ने अब हत्या करार दिया है। जांच में यह चौंकाने वाला खुलासा हुआ है कि मृत बच्चियों की मां संध्या संदीप बेरे ने ही जानबूझकर अपने बच्चों को जहर दिया था। पुलिस के मुताबिक, ठाणे के शाहपुर क्षेत्र अंतर्गत असनोली गांव के तालेपाड़ा में रहने वाली संध्या बेरे ने 20 जुलाई को ‘वरन-भात’ (दाल-चावल) में कीटनाशक मिलाकर अपनी 5, 8 और 10 वर्षीय बेटियों को खिला दिया। खाना खाने के बाद तीनों बच्चियों को उल्टी और चक्कर आने की शिकायत हुई, जिसके बाद उन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालत बिगड़ने पर दो बच्चियों को मुंबई के अस्पताल में भर्ती किया गया, जहां 24 और 25 जुलाई को उनकी मौत हो गई, जबकि तीसरी बच्ची को नासिक रेफर किया गया, जहाँ 24 जुलाई को उसकी भी मौत हो गई।
शुरुआती तौर पर पुलिस ने इसे ‘दुर्घटनावश मौत’ का मामला माना, लेकिन तीनों बच्चियों के पोस्टमार्टम रिपोर्ट में जहर मिलने की पुष्टि के बाद मामले की दिशा बदल गई। पुलिस को संध्या की भूमिका पर संदेह हुआ और महत्वपूर्ण साक्ष्यों के आधार पर शनिवार रात को संध्या के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया। इस दर्दनाक घटना ने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया है और अब पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि संध्या ने यह खौफनाक कदम क्यों उठाया। क्या इसके पीछे पारिवारिक कलह था, मानसिक अस्थिरता या कुछ और? जांच जारी है।