
मुंबई। मुंबई में होली के दिन दुखद हादसा हो गया। यहां के माहिम स्थित समुद्र तट पर होली खेलते पांच युवक डूब गए। रेस्क्यू टीम ने मौके पर पहुंच 4 युवकों को बाहर निकाला है। इनमें एक की मौत हो गई। एक अन्य गंभीर रूप से घायल है उसे हिंदुजा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एक युवक अभी लापता है उसकी तलाश की जा रही है। मौके पर पुलिस, गोताखोर व फायर ब्रिगेड कर्मी मौजूद हैं। देर शाम तक डूबे हुए युवक का पता नहीं लग पाया है। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। घटनास्थल पर लोगों की भीड़ लगी हुई है। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। बता दें कि माहिम दरगाह की खाड़ी में डूबने का यह पहला मामला नहीं हैं। इसी साल अप्रैल महीने में रिहान मंडल नामक 12 साल के बच्चे की डूबने से मौत हुई थी। ईद त्योहार के अवसर पर बच्चे घूमने अपने घर से निकले थे। उनमें से कुछ बच्चे समुद्र में नहाने उत्तरे थे जिसके बाद यह हादसा हुआ था। एक बच्चे के बचा लिया गया था।




