
सांगली। सांगली जिले के कुपवाड़ क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण कार्रवाई करते हुए स्थानीय अपराध शाखा (LCB) ने अवैध रूप से विदेशी शराब और बीयर का परिवहन कर रहे एक टेम्पो को जब्त किया। इस छापेमारी में कुल 16.79 लाख रूपए मूल्य की संपत्ति ज़ब्त की गई, जिसमें 11.79 लाख रूपए की शराब और 5 लाख रूपए मूल्य का टेम्पो शामिल है। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनकी पहचान अक्षय प्रदीप वाघमारे (उम्र 20, निवासी मुलानाकी वस्ती, अटपडी) और नानाशेब आनंद पाटिल (उम्र 51, निवासी पाटिल माला, अटपडी) के रूप में हुई है। इस अभियान का नेतृत्व सहायक निरीक्षक जयदीप कालेकर ने किया, जिनके साथ सहायक उपनिरीक्षक अनिल ऐनापुरे, अतुल माने और रंजीत जाधव की टीम शामिल थी। 20 जून को गुप्त सूचना मिलने पर पुलिस ने कुपवाड़ के पास तासगांव फाटा और कुमथे फाटा मार्ग पर नाकाबंदी की। वहां से गुजरते समय, एक सफेद टेम्पो (MH 10 DT 7205) को रोका गया और उसमें सवार दोनों व्यक्तियों को हिरासत में लिया गया। टेम्पो की जांच के दौरान उसमें विदेशी शराब और बीयर की पेटियां बरामद की गईं। पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि ये शराब मिराज स्थित संगम वाइन शॉप से प्राप्त की गई थी और उसे अवैध रूप से अटपडी क्षेत्र में बिक्री के लिए ले जाया जा रहा था। दोनों आरोपियों के पास शराब ले जाने का कोई वैध परमिट या दस्तावेज नहीं था।
पुलिस ने दोनों आरोपियों को ज़ब्त की गई संपत्ति के साथ कुपवाड़ पुलिस के हवाले कर दिया। इस कार्रवाई को पुलिस निरीक्षक सतीश शिंदे और सहायक निरीक्षक कालेकर की देखरेख में अंजाम दिया गया, जिसमें संकेत मगदुम, आमसिद्ध खोत, इमरान मुल्ला, अमोल ऐदले, अनंत कुडालकर, सोमनाथ पतंगे, रोहन घासटे और सुशांत चिले जैसे कर्मियों का भी योगदान रहा। पुलिस ने यह भी पुष्टि की है कि संगम वाइन शॉप द्वारा बिना अनुमति शराब की आपूर्ति किए जाने के मामले में उसके मालिक के खिलाफ जांच शुरू कर दी गई है। समय रहते की गई इस पुलिस कार्रवाई से अटपडी क्षेत्र में अवैध शराब की बड़ी खेप पहुंचने से रोकी जा सकी।