
मुंबई। महाराष्ट्र राज्य विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड (एमएसईडीसीएल) ने अपने महत्वाकांक्षी ‘शून्य विद्युत दुर्घटना जागरूकता अभियान’ के तहत जनभागीदारी में पाँच नए कीर्तिमान स्थापित किए हैं। इस उपलब्धि को एशिया बुक ऑफ़ रिकॉर्ड्स और इंडिया बुक ऑफ़ रिकॉर्ड्स दोनों में मान्यता मिली है। सोमवार को मुंबई में आयोजित एक भव्य समारोह में रिकॉर्ड निर्णायक कश्मीरा मयंक शाह ने एमएसईडीसीएल को इन कीर्तिमानों के लिए प्रमाण पत्र और पदक प्रदान किए। कंपनी के इस अभियान का उद्देश्य नागरिकों को बिजली से जुड़े सुरक्षा नियमों के प्रति जागरूक करना और विद्युत दुर्घटनाओं को शून्य तक लाना है। एमएसईडीसीएल के इस प्रयास में राज्य भर से भारी संख्या में लोगों ने भाग लिया, जिससे यह जागरूकता अभियान न केवल एक जनांदोलन बन गया, बल्कि रिकॉर्ड पुस्तकों में भी दर्ज हो गया।