Tuesday, July 1, 2025
Google search engine
HomeUncategorizedयोगी आदित्यनाथ के नारे 'बटेंगे तो कटेंगे' पर महाराष्ट्र में सियासत गर्म,...

योगी आदित्यनाथ के नारे ‘बटेंगे तो कटेंगे’ पर महाराष्ट्र में सियासत गर्म, अजित पवार ने जताई आपत्ति

मुंबई। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा चुनावी रैली में दिए गए नारे ‘बटेंगे तो कटेंगे’ पर महाराष्ट्र में राजनीति गर्मा गई है। महायुति गठबंधन में शामिल एनसीपी प्रमुख अजित पवार ने इस नारे पर कड़ी आपत्ति जताई है। पवार ने कहा कि महाराष्ट्र के लोग इस तरह की बयानबाजी को पसंद नहीं करते और यह राज्य हमेशा सांप्रदायिक सौहार्द्र बनाए रखने का पक्षधर रहा है। योगी आदित्यनाथ की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए अजित पवार ने कहा, “महाराष्ट्र छत्रपति शिवाजी महाराज, राजर्षि शाहू महाराज और महात्मा फुले का राज्य है। यहां के लोगों ने हमेशा समाज के सभी वर्गों को साथ लेकर चलने की परंपरा निभाई है। उन्होंने यह भी कहा कि महाराष्ट्र के लोग इस तरह के नारे और विभाजनकारी बयानों को पसंद नहीं करते।
शिवसेना शिंदे गुट का समर्थन
महायुति में शामिल शिवसेना शिंदे गुट ने योगी आदित्यनाथ के नारे का समर्थन करते हुए अपना स्टैंड स्पष्ट किया है। शिवसेना नेता संजय निरुपम ने कहा कि योगी आदित्यनाथ ने कुछ गलत नहीं कहा और हो सकता है कि समय के साथ लोग इस नारे का सही अर्थ समझ पाएं। उन्होंने यह भी कहा कि अजित पवार को यह नारा फिलहाल समझ नहीं आया, लेकिन आगे जाकर वे इसे समझ जाएंगे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments