
बांगरमऊ, उत्तर प्रदेश। लोक निर्माण विभाग द्वारा बांगरमऊ–बरुआघाट मार्ग पर लगाया गया एक संकेतक (साइन बोर्ड) यात्रियों के लिए परेशानी का कारण बना हुआ है। इस बोर्ड पर ग्राम राजेपुर की दूरी मात्र 2 किलोमीटर दर्शाई गई है, जबकि वास्तविक दूरी 8 किलोमीटर से अधिक है। गलत दूरी अंकन के कारण राहगीरों में लगातार भ्रम की स्थिति बन रही है। कल्याणी नदी के पास लगे इस संकेतक पर ग्राम माढ़ापुर की दूरी 4.80 किमी सही दर्ज है, लेकिन राजेपुर की दूरी में भारी त्रुटि है। परिणामस्वरूप दूर-दराज से आने वाले यात्री आसपास बसे मुझैया गांव (जो लगभग 2 किमी दूर है) को ही राजेपुर समझ लेते हैं और स्थानीय ग्रामीणों से पूछताछ करते हैं। कस्बा बांगरमऊ और ग्राम राजेपुर दोनों के ग्रामीणों ने इस गलती पर नाराजगी व्यक्त करते हुए लोक निर्माण विभाग से मांग की है कि तत्काल साइन बोर्ड में दर्ज गलत दूरी को सुधारा जाए, ताकि यात्रियों को सही मार्गदर्शन मिल सके और भ्रम की स्थिति समाप्त हो।




