मुंबई। मुंबई के बीएमडब्ल्यू हिट-एंड-रन मामले में मुख्य आरोपी मिहिर शाह को बुधवार को एक स्थानीय अदालत ने सात दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया। शिव सेना नेता राजेश शाह के बेटे मिहिर शाह को लगभग 60 घंटे तक चली राज्यव्यापी तलाशी के बाद मंगलवार को गिरफ्तार किया गया था। पुलिस ने इस मामले में अधिक से अधिक दिनों की कस्टडी मांगी थी। इस बीच महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा कि विपक्ष सिर्फ आरोप लगाता है। उनके पास आरोप लगाने के अलावा और कुछ नहीं है। मैंने निर्देश दिया है कि हिट एंड रन मामले में जो भी कोई दोषी हो, उसे बख्शा नहीं जाएगा। सख्त कार्रवाई की जाएगी। आरोपी राजेश शाह को पार्टी से सस्पेंड करने के सवाल पर उन्होंने कि आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई और पीड़िता के साथ न्याय देना प्राथमिकता होनी चाहिए।
पीड़ित परिवार को 10 लाख आर्थिक मदद देने का ऐलान
सीएम शिंदे ने पीड़ित परिवार को 10 लाख रुपये की सहायता देने की घोषणा की। शिंदे का यह बयान उन आलोचनाओं के बीच आया है कि इस मामले में मुख्य आरोपी उनकी पार्टी के नेता का बेटा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि किसी का समर्थन करने का सवाल ही नहीं उठता और किसी को भी बख्शा नहीं जायेगा। उन्होंने कहा कि हम पीड़ित परिवार के साथ खड़े हैं। हम पीड़ित परिवार को कानूनी और वित्तीय सहायता प्रदान करेंगे। हम उन्हें मुख्यमंत्री राहत कोष से 10 लाख रुपए देंगे। वे हमारे परिवार से हैं।
पीड़ित परिवार ने की फांसी की मांग
मृतिका कावेरी नखवा की बेटी अमृता ने कहा ने कहा कि मेरी मां को न्याय मिलना चाहिए। मैं चाहती हूं कि उसे (मिहिर शाह) फंसी की सजा हो। वहीं कावेरी के पति ने कहा कि हमें राजनीति में नहीं पड़ना। हमें न्याय चाहिए। पीड़ित परिवार की मांग है कि इस केस को फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलनी चाहिए। सभी दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा होनी चाहिए।