मुंबई। विश्व बैंक के भारत प्रमुख ऑगस्टे तानो कोउमे ने मंगलवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस से मुलाकात कर राज्य में निवेश और वित्तीय सहयोग बढ़ाने की इच्छा जताई। उन्होंने कहा कि वर्तमान में महाराष्ट्र में 600 मिलियन अमेरिकी डॉलर के विभिन्न परियोजनाएँ कार्यान्वयन के तहत हैं और विश्व बैंक भविष्य में अपनी प्रतिबद्धता को और विस्तारित करना चाहता है। इस बैठक के दौरान, कौमे और विश्व बैंक अधिकारियों ने शहरी विकास, जल एवं स्वच्छता, परिवहन, तटरेखा संरक्षण और कृषि उत्पादकता को बढ़ाने वाली संभावित परियोजनाओं पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में सतत विकास को बढ़ावा देने और स्थानीय समुदायों को लाभ पहुंचाने के लिए तटरेखा विकास को पर्यावरण संतुलन के साथ किया जाना चाहिए। उन्होंने बाढ़-रोधी संरचनाओं, स्वास्थ्य सेवा सुधार और नवाचार को प्रोत्साहित करने पर भी चर्चा की, जिससे महाराष्ट्र को अपने सकल राज्य घरेलू उत्पाद (जीएसडीपी) को 1 ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर तक पहुंचाने में मदद मिलेगी। कौमे ने कहा कि कोविड महामारी के कारण वर्तमान पोर्टफोलियो ऐतिहासिक औसत से कम हो गया है, लेकिन कृषि, कौशल विकास और बुनियादी ढांचे पर ध्यान केंद्रित किया जा रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि महाराष्ट्र सरकार विश्व बैंक के साथ अधिक से अधिक साझेदारी करना चाहती है और बैंक वित्तीय सहायता के साथ-साथ वैश्विक सर्वोत्तम प्रथाओं को भी लागू करने की दिशा में काम कर रहा है। महाराष्ट्र की वित्तीय स्थिति और राज्य की सामाजिक योजनाओं पर पूछे गए सवालों पर कौमे ने कहा कि बैंक राज्य के आगामी बजट का इंतजार करेगा और उसके बाद ही वित्तीय नीतियों पर कोई टिप्पणी करेगा।