Friday, December 12, 2025
Google search engine
HomeFashionपुणे में ट्रैफिक जाम कम करने के लिए रिंग रोड और मेट्रो...

पुणे में ट्रैफिक जाम कम करने के लिए रिंग रोड और मेट्रो प्रोजेक्ट्स पर तेजी से हो रहा काम: मंत्री दादाजी भुसे

नागपुर। पुणे शहर और आसपास के क्षेत्रों में ट्रैफिक जाम को कम करने और बेहतर सड़क व मेट्रो नेटवर्क विकसित करने के लिए रिंग रोड और कई सड़क एवं मेट्रो प्रोजेक्ट्स पर काम चल रहा है। मंत्री दादाजी भुसे ने बताया कि रिंग रोड के पूर्वी हिस्से का काम मई 2028 तक और पश्चिमी हिस्से का काम मई 2026 तक पूरा हो जाएगा। इसके अलावा, हड़पसर-लोणी कालभोर मेट्रो कॉरिडोर की टेक्निकल फिजिबिलिटी की जांच कर आगामी कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान सदस्य राहुल कुल, सुनील शेलके और अभिजीत पाटिल ने भी चर्चा में हिस्सा लिया। मंत्री भुसे ने कहा कि ग्रामीण इलाकों में ट्रैफिक जाम को दूर करने के लिए एमएसआरडीसी और एमएसआईडीसी के जरिए बड़े इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स पर तेजी से काम किया जा रहा है। रिंग रोड ईस्ट में 12 में से नौ पैकेज पर काम जोरों पर है, जबकि बाकी तीन पैकेज एडमिनिस्ट्रेटिव मंजूरी के प्रोसेस में हैं और टेंडर प्रोसेस मई 2026 से पहले पूरा किया जाएगा। असली निर्माण कार्य अक्टूबर 2026 से शुरू होगा। रिंग रोड वेस्ट में सभी पांच पैकेज पर काम चल रहा है और प्रोजेक्ट के पूरा होने की तारीख वेस्ट के लिए मई 2027 और ईस्ट के लिए मई 2028 तय की गई है। इसके अलावा, एमएसआईडीसी हड़पसर-यावत रोड प्रोजेक्ट के लिए टेंडर प्रोसेस चला रहा है। कैबिनेट ने पुणे और शिरूर के बीच छह लेन वाली सड़क को मंजूरी दी है और टेंडर प्रोसेस चल रहा है। शिरूर-छत्रपति संभाजीनगर ग्रीनफील्ड प्रोजेक्ट के लिए जमीन अधिग्रहण पूरा हो चुका है। तलेगांव-चाकन-शिकरापुर एलिवेटेड रोड के लिए भी टेंडर प्रक्रिया जारी है। हड़पसर-लोणी कालभोर मेट्रो कॉरिडोर का काम शुरू हो गया है। महामेट्रो ने 11.8 किलोमीटर लंबी मेट्रो की मंजूरी दी है और डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार कर ली गई है। मंत्री भुसे ने अधिकारियों को फ्लाईओवर क्रॉसिंग और अन्य तकनीकी मामलों की अलग मीटिंग करने के निर्देश दिए और फिजिबिलिटी स्टडी के बाद आगे के फैसले लिए जाएंगे। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने सभी विभागों को निर्देश दिए हैं कि वे प्रोजेक्ट परमिशन, जमीन अधिग्रहण और काम की गति का समय-समय पर रिव्यू करें। उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने बताया कि सोलापुर-पुणे रोड के काम के लिए बैठक हो चुकी है और यह प्रोजेक्ट भी शीघ्र शुरू किया जाएगा। पुणे में ट्रैफिक जाम कम करने और ग्रामीण एवं शहरी इलाकों के कनेक्टिविटी सुधारने के लिए राज्य सरकार और संबंधित विभाग सड़कों और मेट्रो प्रोजेक्ट्स पर तेजी से काम कर रहे हैं, ताकि शहर में आवागमन सुगम और सुरक्षित बनाया जा सके।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments