
ब्यूटी पार्लर, केक व रेजिन आर्ट में युवतियां–महिलाएं हुईं दक्ष
सुनील चिंचोलकर
बिलासपुर, छत्तीसगढ़। महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से महिला सशक्तिकरण कम्युनिटी सर्विस प्रोजेक्ट के तत्वावधान में ब्यूटी पार्लर, केक मेकिंग एवं रेजिन आर्ट का चार दिवसीय प्रशिक्षण शिविर रोटरी भवन, बिलासपुर में आयोजित किया गया। इस प्रशिक्षण शिविर में बड़ी संख्या में युवतियों एवं महिलाओं ने भाग लेकर विभिन्न हुनर सीखकर आत्मनिर्भरता की दिशा में कदम बढ़ाया। रेजिन आर्ट का प्रशिक्षण हर्षिता सोनी द्वारा तथा केक मेकिंग का प्रशिक्षण प्रीति घोरे द्वारा दिया गया। शिविर की संचालिका सुधा शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि वे अब तक 1500 से अधिक महिलाओं एवं युवतियों को निशुल्क प्रशिक्षण प्रदान कर चुकी हैं, जिनमें से अधिकांश आज स्वयं का रोजगार सफलतापूर्वक संचालित कर रही हैं। प्रशिक्षण शिविर में प्रतिदिन 50 से अधिक प्रतिभागियों की उपस्थिति रही। समापन समारोह की मुख्य अतिथि एडिशनल पुलिस अधीक्षक दीपमाला कश्यप थीं। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि महिलाएं यदि अपने हुनर को पहचान कर स्वरोजगार अपनाएं तो वे न केवल आत्मनिर्भर बन सकती हैं, बल्कि समाज और परिवार को भी सशक्त बना सकती हैं। शिविर के समापन अवसर पर चार दिवसीय प्रशिक्षण पूर्ण करने वाली सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। कार्यक्रम का उद्देश्य महिलाओं को हुनरमंद बनाकर आर्थिक रूप से सशक्त करना रहा, जिसमें यह शिविर पूर्णतः सफल रहा।




