Saturday, July 26, 2025
Google search engine
HomeUncategorizedब्यूटी पार्लर व केक मेकिंग प्रशिक्षण से महिलाएं आत्मनिर्भर बन सकती हैं:...

ब्यूटी पार्लर व केक मेकिंग प्रशिक्षण से महिलाएं आत्मनिर्भर बन सकती हैं: सुधा शर्मा

सपने हो रहे साकार, वोकेशनल ट्रेनिंग से महिलाओं को मिल रही नई पहचान
रोटेरियन सुधा शर्मा एक हजार से ज़्यादा महिलाओं को दे चुकी निशुल्क प्रशिक्षण

सुनील चिंचोलकर
बिलासपुर, छत्तीसगढ़।
महिला सशक्तिकरण सहायता फाउंडेशन सुधा प्रवाह ने महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से गवर्नमेंट स्कूल लिमतरी में वोकेशनल ट्रेनिंग के तहत चार दिवसीय ब्यूटी पार्लर एवं केक मेकिंग प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ की प्रसिद्ध ब्यूटी पार्लर संचालिका रोटेरियन सुधा शर्मा ने कहा कि आज के दौर में हुनरमंद बनना ही सच्चा सशक्तिकरण है। ब्यूटी पार्लर और केक मेकिंग जैसे प्रशिक्षण महिलाओं के लिए स्वरोजगार के नये द्वार खोलते हैं। सुधा शर्मा ने कहा कि इन क्षेत्रों में कम लागत में व्यवसाय शुरू किया जा सकता है जिससे वे आत्मनिर्भर बन सकती हैं।
प्रशिक्षण शिविर में संपूर्ण दुल्हन तैयार करके स्वयं को सजाने की ट्रेनिंग दी गई। शिविर में छात्राओं ने एक दूसरे को सजाकर प्रायोगिक जानकारी प्राप्त की। प्रशिक्षिका सुधा शर्मा ने प्रसाधन सामग्री के लाभ एवं उनसे होने वाली हानि से अवगत कराया। केक मेकिंग प्रशिक्षण के तहत आवश्यक उपकरण सामग्री व केक पर आइसिंग आदि करने की जानकारी दी गई। प्रशिक्षण में रोटेरियन सुधा शर्मा ने आधुनिक ब्यूटी पार्लर सेवाओं, त्वचा देखभाल, मेकअप तकनीक, हेयर स्टाइलिंग इत्यादि की जानकारी दी। वहीं केक मेकिंग सत्र में विभिन्न फ्लेवर, डिजाइन और बेकिंग की बारीकियों को समझाया । प्रतिभागियों को व्यावहारिक अभ्यास के साथ-साथ मार्केटिंग व सेल्स से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां भी दी गईं। शिविर में शामिल प्रतिभागियों ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि इस प्रशिक्षण से उन्हें अपने पैरों पर खड़े होने की नई प्रेरणा मिली है। कई महिलाओं ने भविष्य में स्वयं का व्यवसाय शुरू करने की इच्छा भी जताई।
उच्च जीवन प्रशिक्षण संस्थान रुड़की (उत्तराखंड) से जुड़ी अनिता सैनी ने विधार्थियों को आज का महत्व बताते हुए उन्हें जीवन में बेहतर इंसान बनने के टिप्स दिए जिसे अपनाकर विद्यार्थी जीवन में आगे बढ़ सकें। इस अवसर पर उपस्थित सभी 30 प्रतिभागियों ने रैंप वॉक का प्रदर्शन कर सभी का मन मोह लिया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि सिरगिट्टी थाना की सब इंस्पेक्टर संतोषी अग्रवाल ने सभी प्रतिभागियों का मनोबल बढ़ाते हुए प्रमाण पत्र वितरित किए। कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों की महत्वपूर्ण भूमिका रही। कार्यक्रम की संचालिका सुधा शर्मा ने सभी का आभार व्यक्त किया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments