
मुंबई। अंधेरी के क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय (आरटीओ) में वाहन स्वामित्व विवाद को लेकर एक महिला ने जमकर हंगामा किया। आरोपी महिला ईशा छाबड़ा ने एक महिला कर्मचारी के साथ मारपीट की और कार्यालय में एक कंप्यूटर को क्षतिग्रस्त कर दिया। इस घटना के बाद अंबोली पुलिस स्टेशन में उसके खिलाफ केस दर्ज किया गया है। शिकायत अंधेरी आरटीओ में कार्यरत वरिष्ठ क्लर्क वृषाली काले ने दर्ज कराई है। पुलिस ने ईशा छाबड़ा के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 132, 122(2), 324(2), और 352 के तहत मामला दर्ज किया है। घटना उस समय हुई जब छाबड़ा अपनी जीप के स्वामित्व को लेकर शिकायत लेकर आरटीओ पहुँचीं। उन्होंने आरोप लगाया कि उनकी गाड़ी किसी को बेची नहीं गई, फिर भी उसे स्नेहा पांडे नाम की महिला के नाम पर ट्रांसफर कर दिया गया। क्लर्क वृषाली काले ने उन्हें सूचित किया कि स्थानांतरण सभी आवश्यक दस्तावेजों और आवेदन के आधार पर किया गया था तथा इसके संबंध में आरटीआई के तहत पहले ही जवाब दिया जा चुका है। इस पर छाबड़ा उत्तेजित हो गईं और चिल्लाने लगीं। जब जूनियर क्लर्क सुष्मिता भोगले ने उन्हें शांत करने की कोशिश की, तो उन्होंने एक कंप्यूटर खींचने की कोशिश की, जिससे वह गिर गया और उसका स्टैंड टूट गया। इसके बाद उन्होंने काले का मोबाइल छीनने की कोशिश की और बाहर भागने लगीं। पीछा करने पर उन्होंने भोगले के गाल पर थप्पड़ भी मारा। हाथापाई में फोन गिरकर टूट गया। घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। अंबोली पुलिस की एक मोबाइल वैन मौके पर पहुंची और महिला पुलिस अधिकारियों ने ईशा छाबड़ा को हिरासत में ले लिया। उसे आगे की पूछताछ और कार्रवाई के लिए पुलिस स्टेशन ले जाया गया है।