Sunday, December 22, 2024
Google search engine
HomeBusiness10 से 15 दिनों के भीतर मोहने और रिंगरूट की बस सेवाएं...

10 से 15 दिनों के भीतर मोहने और रिंगरूट की बस सेवाएं शुरू नहीं हुई तो परिवहन मुख्यालय में ताला ठोंक देंगे : विजय उर्फ बंड्या सालवी

प्रमोद कुमार
डोंबिवली : कल्याण परिवहन विभाग की जर्जर अवस्था को देखकर मंगलवार को उद्धव गुट के शिवसैनिकों ने परिवहन मुख्यालय में अचानक धावा बोला और परिवहन व्यवस्थापक दीपक सावंत से सवाल-जवाब किया। परिवहन व्यवस्थापक सावंत के साथ बातचीत के दौरान शिवसेना उपनेता विजय उर्फ बंड्या सालवी ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि 10 से 15 दिनों के भीतर मोहने और रिंगरूट की बस सेवाएं शुरू नहीं हुई तो परिवहन मुख्यालय में ताला ठोंक देंगे। वहीं शिवसेना नेता एवं पूर्व परिवहन सदस्य रवि कपोते ने कहा कि दो दिन के भीतर वसंतवैली डिपो का बोर्ड नहीं ठीक हुआ तो, डिपो में आग लगा देंगे। परिवहन व्यवस्थापक से चर्चा के दौरान शिवसैनिकों ने बसों की लचर अवस्था और आय को लेकर अफसोस जताया। शिवसेना उप नेता विजय सालवी ने कहा कि 2017-18 में केडीएमटी की आय 5 लाख रुपए प्रतिदिन थी, और 5 साल बाद भी 5 ही लाख है तो परिवहन विभाग की प्रगति क्या हुई। सालवी ने कहा कि शहर वासियों के लिए बस की व्यवस्था नहीं है, और लंबी दूरी की बसें चलाई जा रही है। वहीं शहर प्रमुख सचिन बासरे ने कहा कि परिवहन की हालत इतनी जर्जर हो चुकी है कि सिटी के अंदर लोगों को आने- जाने के लिए बस सेवाएं नहीं है। जिसका फायदा रिक्शा चालक उठा रहे और लोगों से मनमानी किराया वसूल रहे हैं। शिवसेना के पूर्व नगरसेवक बाला परब ने महिलाओं के लिए चलाई जा रही है तेजस्विनी बसों का मुद्दा उठाते हुए कहा कि पिछले साल चार तेजस्विनी बसें शुरू की गई थी, लेकिन महज एक साल के भीतर तीन बसें खराब होकर डिपो में सड़ रही हैं। सिर्फ एक बस सड़कों पर नजर आ रही है। चर्चा के दौरान पूर्व परिवहन सभापति विजय काटकर, शिवसेना नेता दत्ता खंडागले, पूर्व नगरसेवक अरविंद पोटे, महिला जिला संगठक विजया पोटे एवं विधानसभा सह संगठक रूपेश भोईर सहित तमाम
शिवसैनिक मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments