Wednesday, November 19, 2025
Google search engine
HomeFashionप्रवासी राजस्थानियों की भागीदारी से प्रदेश में विकास के नए आयाम स्थापित...

प्रवासी राजस्थानियों की भागीदारी से प्रदेश में विकास के नए आयाम स्थापित होंगे: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा

जयपुर, राजस्थान। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि प्रवासी राजस्थानियों की सक्रिय भागीदारी से प्रदेश में निवेश, नवाचार और विकास के नए आयाम स्थापित होंगे। राज्य सरकार आगामी 10 दिसंबर को जयपुर के जेईसीसी में प्रवासी राजस्थानी दिवस का आयोजन कर रही है, जिससे प्रवासी समुदाय और सरकार के बीच सहयोग और संवाद को नई दिशा मिलेगी। मुख्यमंत्री बुधवार को अपने कार्यालय में आयोजित समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की निवेश-अनुकूल नीतियों के कारण राजस्थान देश में निवेश के एक नए केंद्र के रूप में उभर रहा है। ‘राइजिंग राजस्थान समिट’ के तहत अब तक 7 लाख करोड़ रुपये के एमओयू पर ग्राउंड ब्रेकिंग की जा चुकी है। उन्होंने कहा कि सरकार ने प्रदेश में उद्यमियों के लिए एक अनुकूल औद्योगिक वातावरण तैयार किया है और हरसंभव सहायता प्रदान की जा रही है। मुख्यमंत्री शर्मा ने कहा कि राजस्थान की भौगोलिक, सांस्कृतिक और ऐतिहासिक पहचान विश्व स्तर पर अद्वितीय है। राज्य ने पर्यटन, वन्यजीव, हवेलियों, ऊर्जा, शिक्षा, स्वास्थ्य और उद्योग जैसे क्षेत्रों में उल्लेखनीय प्रगति की है। उन्होंने निर्देश दिया कि प्रवासी राजस्थानी दिवस में राज्य की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और आधुनिक विकासशील स्वरूप दोनों की झलक दिखे। कार्यक्रम में राजस्थान की लोककला पर आधारित विशेष सांस्कृतिक संध्या का भी आयोजन किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि आयोजन की सफलता के लिए समन्वित प्रयास किए जाएँ और उद्योग विभाग नियमित रूप से बैठकें लेकर कार्यप्रगति की समीक्षा करे। जयपुर शहर में स्वच्छता, सौंदर्यीकरण और सड़क मरम्मत पर विशेष ध्यान देने को भी कहा गया। उन्होंने बताया कि प्रवासी राजस्थानी दिवस के दौरान विभिन्न सेक्टोरल सत्रों का आयोजन किया जाएगा, जिनमें उद्योग, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा और जल प्रबंधन जैसे विषयों पर विशेषज्ञ चर्चा करेंगे। इसके साथ ही प्रवासी राजस्थानियों को उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए सम्मानित भी किया जाएगा। बैठक में अधिकारियों ने बताया कि आयोजन को लेकर प्रवासी राजस्थानियों में उत्साह का माहौल है और बड़ी संख्या में पंजीकरण हो चुके हैं। कार्यक्रम के दौरान एक विशेष एनआरआर ओपन हाउस का भी आयोजन किया जाएगा, जिसमें प्रवासी समुदाय को राज्य में निवेश और सहयोग के अवसरों की जानकारी दी जाएगी। बैठक में मुख्य सचिव सुधांश पंत सहित विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। अधिकारियों ने प्रस्तुतीकरण के माध्यम से प्रवासी राजस्थानी दिवस की तैयारियों की विस्तृत जानकारी दी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments