
मुंबई। महाराष्ट्र में लोकसभा सीट को लेकर महाविकास अघाड़ी में विवाद बढ़ता जा रहा है। दरअसल शिवसेना (यूबीटी) की ओर से शनिवार को उद्धव ठाकरे ने अमोल कीर्तिकर को मुंबई के उत्तर-पश्चिम से अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया है। इसको लेकर कांग्रेस नेता संजय निरुपम ने सवाल उठाए हैं। जिस वजह से सियासी गलियारें में खासकर मुंबई कांग्रेस में हड़कंप मच गया। अमोल के पिता गजानन कीर्तिकर इस सीट पर मौजूदा सांसद हैं। उद्धव के इस फैसले से कांग्रेस नेता संजय निरुपम खफा हो गए हैं। उन्होंने कीर्तिकर की उम्मीदवारी पर आपत्ति जताई है। दरअसल इस सीट से निरुपम ने 2019 लोकसभा चुनाव लड़ा था। लेकिन तब शिवसेना के उम्मीदवार गजानन कीर्तिकर से उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। दरअसल अमोल के पिता और सीट से मौजूदा सांसद गजानन कीर्तिकर अब एकनाथ शिंदे नीत शिवसेना में हैं। वहीं कांग्रेस नेता ने पूछा शिवसेना की ओर से उम्मीदवार की घोषणा करना गठबंधन धर्म का उल्लंघन है या फिर कांग्रेस को नीचा दिखाने के लिए ऐसी हरकत जानबूझकर की जा रही है। उन्होंने कहा कि इस मामले में कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व को हस्तक्षेप करना चाहिए। निरुपम ने पूछा कि शिवसेना की तरफ से जिस उम्मीदवार का नाम प्रस्तावित किया गया है, वह कौन है? खिचड़ी स्कैम का घोटालेबाज है। उन्होंने खिचड़ी सप्लायर से चेक में रिश्वत ली है। कांग्रेस नेता ने बताया कि कोविड के समय में मजबूर प्रवासी मजदूरों को बीएमसी की ओर से मुफ्त भोजन उपलब्ध कराने का सराहनीय कार्यक्रम था। गरीबों को खाना खिलाने के स्कीम में से शिवसेना के प्रस्तावित उम्मीदवार ने कमीशन खाया है।इस मामले में ईडी जांच कर रही है। संजय निरुपम ने पछा कि क्या ऐसे घोटालेबाज उम्मीदवार के लिए कांग्रेस और शिवसेना के कार्यकर्ता प्रचार करेंगे। कहा जा रहा है कि संजय निरूपम इस सीट को लेकर इसलिए मुखर हैं क्योंकि कांग्रेस की ओर से वो लगातार इस सीट पर दावा कर रहे थे, लेकिन शनिवार को अचानक उद्धव ठाकरे ने इस सीट पर अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया।