Thursday, August 21, 2025
Google search engine
Homeअन्य राज्यWashington : टाइटैनिक का मलबा दिखाने में गुम पनडुब्बी ढूंढ़ने को फ्रांस...

Washington : टाइटैनिक का मलबा दिखाने में गुम पनडुब्बी ढूंढ़ने को फ्रांस ने भेजे गोताखोर रोबोट

Washington

वाशिंगटन: (Washington) उत्तरी अंटलांटिक में टाइटैनिक का मलबा दिखाने के लिए गयी पनडुब्बी को ढूंढ़ना दुनिया भर के लिए मुसीबत बन गया है। अब उसे ढूंढ़ने के लिए फ्रांस ने गोताखोर रोबोट भेजे हैं।मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक टाइटैनिक का मलबा दिखाने के लिए समुद्र के भीतर गयी पनडुब्बी का रविवार से कुछ पता नहीं चल रहा है। पनडुब्बी में बहुत कम ऑक्सीजन बचने के कारण लोग अधिक परेशान हैं। अब फ्रांस ने भी मदद को हाथ बढ़ाए हैं और गोताखोर रोबोट पनडुब्बी की तलाश में भेजे हैं। खासी गहराई तक पानी के नीचे जा सकने वाले विक्टर 6000 डीप डाइविंग रोबोट को फ्रांस ने तलाशी अभियान में मदद के लिए भेजा है।

कनाडाई कोस्ट गार्ड वाहन भी लगातार इस पनडुब्बी के बारे में पता लगाने की कोशिश कर रहा है। एक दिन पहले ही खबर आई थी कि कनाडाई कोस्ट गार्ड वाहन को समुद्र के अंदर से कुछ आवाजें सुनाई दी हैं। इससे एक उम्मीद जग गई है। अमेरिकी तटरक्षकों ने कहा कि धमाके की आवाज कहां से आई इसका पता लगाने के लिए खोजी दस्तों ने पानी में रोबोटिक सर्च ऑपरेशन (आरओवी) चलाया। हालांकि, इसका कोई फायदा नहीं हुआ। वहीं, तटरक्षकों ने इस बारे में कुछ खास जानकारी नहीं दी है। उन्होंने न तो ये बताया है कि ये धमाके कहां सुनाई दिए और न ही ये बताया कि इन धमाकों का कैसे पता लगाया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments