
मतदाता नाम और मतदान केंद्र की जानकारी क्यूआर कोड व वेबसाइट से होगी आसानी से उपलब्ध
मीरा-भाईंदर। राज्य निर्वाचन आयोग के आदेशानुसार मीरा-भाईंदर महानगरपालिका की सार्वत्रिक चुनाव 2025–26 का कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है। इसके तहत 15 जनवरी 2026 को मतदान होगा। मतदान का समय सुबह 7.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक निर्धारित किया गया है। महानगरपालिका की ओर से कुल 958 मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं। मतदाताओं को मतदान प्रक्रिया से संबंधित सरल, पारदर्शी और सटीक जानकारी उपलब्ध कराने के उद्देश्य से निर्वाचन विभाग द्वारा वोटर हेक्प डेस्क सुविधा तथा क्यूआर कोड आधारित व्यवस्था शुरू की गई है। इस सुविधा के माध्यम से नागरिक अपने मोबाइल फोन से दिए गए क्यूआर कोड को स्कैन कर सीधे मतदाता सूची खोज पृष्ठ पर जा सकते हैं। इसके अलावा मतदाता https://mahasecvoterlist.in/ObjectionOnClick/SearchVoterName
इस आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर यह जांच कर सकते हैं कि उनका नाम मतदाता सूची में दर्ज है या नहीं, साथ ही अपना मतदान केंद्र भी आसानी से जान सकते हैं। इस व्यवस्था से मतदान के दिन होने वाली असुविधा से बचने में मतदाताओं को मदद मिलेगी।
मतदान केंद्र जांचने के लिए मार्गदर्शन निर्देश
- दिए गए क्यूआर कोड को मोबाइल पर स्कैन करें या लिंक पर क्लिक कर आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- आवश्यक जानकारी (नाम या EPIC नंबर) दर्ज करें।
- मतदाता सूची में नाम और मतदान केंद्र की जानकारी जांचें। यदि मतदाता सूची में नाम या मतदान केंद्र खोजने में किसी प्रकार की तकनीकी समस्या आती है, तो संबंधित निर्वाचन निर्णय अधिकारी अथवा मीरा-भाईंदर महानगरपालिका मुख्य कार्यालय के मतदाता हेल्प डेस्क नंबर पर संपर्क करने की अपील की गई है। वोटर का नाम और पोलिंग स्टेशन पता करने के लिए- व्हाट्सअप चैटबॉट नंबर: 99676 11234 का इस्तेमाल करें।




