
उन्नाव, उत्तर प्रदेश। उमाशंकर दीक्षित संयुक्त चिकित्सालय उन्नाव के तत्वावधान में गुरुवार को पुलिस लाइन उन्नाव में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक जय प्रकाश सिंह सहित अनेक पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे और स्वयं रक्तदान कर समाज सेवा का उदाहरण प्रस्तुत किया। रक्तदान शिविर का मुख्य उद्देश्य रक्तदान के महत्व को बढ़ावा देना और जरूरतमंद मरीजों के लिए रक्त की उपलब्धता सुनिश्चित करना था। पुलिस अधीक्षक जय प्रकाश सिंह ने कहा कि “रक्तदान महादान है- इससे न केवल अनगिनत जिंदगियाँ बचाई जा सकती हैं, बल्कि यह मानवता की सर्वोच्च सेवा भी है।” उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग केवल कानून-व्यवस्था बनाए रखने तक सीमित नहीं, बल्कि समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को भी पूरी संवेदनशीलता के साथ निभा रहा है। शिविर में बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और रक्तदान किया। पुलिस अधीक्षक ने सभी प्रतिभागियों की सराहना करते हुए कहा कि रक्तदान न केवल दूसरों की जिंदगी बचाने का माध्यम है, बल्कि यह शरीर के स्वास्थ्य के लिए भी लाभकारी है। इस अवसर पर अब्दुल रशीद, प्रतिसार निरीक्षक, रिजर्व पुलिस लाइन उन्नाव, सहित पुलिस विभाग के अन्य अधिकारी एवं चिकित्सालय के कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के सफल आयोजन में स्वास्थ्य विभाग और पुलिस प्रशासन का संयुक्त सहयोग रहा।




