
मुंबई। दुबई टूरिज़्म ने अपना नया प्रमोशनल कैंपेन ‘दुबई, रेडी फॉर ए सरप्राइज़’ लॉन्च किया है, जिसमें भारत के लोकप्रिय सेलिब्रिटी कपल विराट कोहली और अनुष्का शर्मा मुख्य चेहरों के रूप में शामिल हैं। यह उनका पहला आधिकारिक डेस्टिनेशन कैंपेन है, जिसमें दोनों दुबई के अलग-अलग अनुभवों को एक-दूसरे के साथ साझा करते नज़र आते हैं। इस कैंपेन के ज़रिए दुबई को एक ऐसे शहर के रूप में प्रस्तुत किया गया है जो हर यात्रा में कुछ नया और अप्रत्याशित देने की क्षमता रखता है। कैंपेन फिल्म में दोनों कलाकारों को कभी स्काई-इन्फिनिटी पूल में आराम करते हुए, तो कभी ओ बीच क्लब की मस्ती में डूबे हुए दिखाया गया है। विराट कोहली ने इस अवसर पर कहा, “इस कैंपेन ने हमें दुबई का एक बिल्कुल नया चेहरा दिखाया। हर बार कुछ अनएक्सपेक्टेड मिलता है – फ्लेवर्स, मूड, एनर्जी – सब कुछ फ्रेश और फेमिलियर का परफेक्ट बैलेंस होता है। वहीं अनुष्का शर्मा ने कहा, दुबई हमारे लिए हमेशा खास रहा है, लेकिन इस बार यह बहुत पर्सनल हो गया। बिना किसी प्लानिंग के मिली खुशियाँ, छोटे-छोटे पल, वो सुकून– ये सब इस सफर को यादगार बना गए। दुबई टूरिज़्म के सीईओ इस्सम काज़िम ने इस साझेदारी पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि विराट और अनुष्का का जुड़ाव दुबई के साथ बहुत ऑर्गैनिक है। उन्होंने कहा उनका चार्म, ईमानदारी और ऑडियंस से कनेक्ट करने की ताक़त इस कैंपेन को खास बनाती है। भारत हमारे लिए एक अहम मार्केट है और इस तरह की साझेदारियाँ हमारी कहानी को दिलों तक पहुँचाने में मदद करती हैं। बताया गया है कि यह कैंपेन केवल एक वीडियो फिल्म तक सीमित नहीं है, बल्कि सोशल मीडिया, डिजिटल प्लेटफॉर्म्स और अन्य प्रमोशनल एक्टिवेशन के ज़रिए एक 360 डिग्री एंटरटेनमेंट पैकेज के रूप में तैयार किया गया है। इसमें दर्शकों के लिए कई सरप्राइज़ और अनुभव शामिल हैं।
दुबई टूरिज़्म का यह नया प्रयास भारतीय दर्शकों से भावनात्मक रूप से जुड़ने की दिशा में एक रणनीतिक कदम माना जा रहा है।