
नोएडा। थाना फेज-2 पुलिस ने सोशल मीडिया पर वायरल हुए हर्ष फायरिंग वीडियो में चिन्हित किए गए वांछित आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान पंकज तंवर (29 वर्ष), पुत्र सतबीर तंवर, निवासी ग्राम मांडी, थाना फतेहपुर बेरी, दिल्ली के रूप में हुई है। पुलिस ने उसे सेक्टर-93 स्थित सिटी पार्क के पास से दबोचा। गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 32 बोर की अवैध पिस्टल, एक जिंदा कारतूस और मैगजीन बरामद की। पुलिस के मुताबिक, 6 दिसंबर को सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ था, जिसमें आरोपी को अवैध हथियार से हर्ष फायरिंग करते हुए स्पष्ट रूप से देखा गया था। वीडियो सामने आते ही पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए एक विशेष टीम गठित की और लोकल इंटेलिजेंस तथा गोपनीय जानकारी के आधार पर आरोपी की तलाश शुरू की। मंगलवार को सूचना मिली कि पंकज तंवर सेक्टर-93 में देखा गया है, जिसके बाद पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उसे मौके से गिरफ्तार कर लिया। बरामद हथियार और कारतूस को फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिया गया है। थाना फेज-2 में आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट सहित कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।
पुलिस अधिकारियों ने कहा कि हर्ष फायरिंग कानूनन गंभीर अपराध है और इससे जान-माल को बड़ा खतरा हो सकता है। ऐसे मामलों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है और किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस अब यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि अवैध हथियार आरोपी तक कैसे पहुँचा और क्या वह किसी अन्य आपराधिक गतिविधि में शामिल रहा है।




