
पुणे। पुणे के भवानी पेठ इलाके में रविवार दोपहर एक मामूली विवाद ने हिंसक रूप ले लिया जब बाइक का हॉर्न बजाने को लेकर झगड़ा हुआ। इस झगड़े में एक युवक हर्ष केशवानी (छोटा भाई) को सिर में गंभीर चोट आई है और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। खड़क पुलिस ने मुख्य आरोपी शोएब उमर सैय्यद को हिरासत में लिया है और उसके पांच अन्य साथियों के खिलाफ हत्या के प्रयास (IPC धारा 307) का मामला दर्ज किया है। यह घटना 27 अप्रैल की दोपहर करीब 2 बजे जीवन ज्योति सोसाइटी, गुरुनानक नगर में घटी। पीड़ित करण ललित केशवानी (28) ने शिकायत में बताया कि उसका छोटा भाई हर्ष एक संकरी गली से बाइक लेकर निकल रहा था और सामने खड़े एक ऑटो-रिक्शा के कारण हॉर्न बजाया। यह बात शोएब को नागवार गुज़री और उसने हर्ष को गाली देते हुए हमला कर दिया।
घटना के दौरान शोएब और उसके साथियों ने हर्ष के सिर पर पत्थर मारा, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हुआ। वहीं करण और उनकी बहन निकिता केशवानी पर भी पत्थर फेंके गए, जिससे निकिता के हाथ और पैरों में चोट आई। आरोपियों ने उनके दादा को भी गाली दी और घर जलाने की धमकी दी। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। घटना के बाद पुलिस उपायुक्त संदीप सिंह गिल, एसीपी अनुजा देशमाने, वरिष्ठ निरीक्षक शशिकांत चव्हाण और अपराध निरीक्षक शर्मिला सुतार ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। फिलहाल इलाके में तनाव की स्थिति है, और पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।