
ठाणे। महाराष्ट्र के ठाणे जिले में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहाँ एक ड्रग तस्कर की जमानत पर रिहाई के बाद भव्य स्वागत समारोह आयोजित किया गया। इस ‘विजय जुलूस’ का वीडियो जब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, तो पुलिस हरकत में आई और 45 लोगों के खिलाफ गैरकानूनी जमावड़े और सार्वजनिक शांति भंग करने के आरोप में केस दर्ज किया गया। मीरा-भायंदर वसई-विरार (MBVV) पुलिस ने शनिवार को भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 189 और महाराष्ट्र पुलिस अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया। मामला उस समय तूल पकड़ गया जब एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार किए गए ड्रग तस्कर कामरान मोहम्मद खान की रिहाई के बाद उनके समर्थकों ने सार्वजनिक रूप से पटाखे फोड़े, नारेबाजी की और तेज़ म्यूजिक बजाया। पुलिस के अनुसार, इस घटना से भय और सार्वजनिक अशांति का माहौल पैदा हुआ। घटना 16 जुलाई की रात की है, जब कामरान के पूर्व जेल सहयोगियों सहित कुल 35 से अधिक लोग ठाणे सेंट्रल जेल के बाहर जमा हुए और कारों के काफिले के साथ मीरा रोड के नयानगर इलाके में एक होटल के पास पहुंचे। वहाँ, उन्होंने उत्सव जैसा माहौल बनाते हुए पटाखे फोड़े और तेज़ संगीत बजाया। यह पूरा घटनाक्रम कैमरे में कैद हुआ और सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो के आधार पर शिकायतकर्ता, जो स्थानीय पुलिस स्टेशन से संबंधित एक अधिकारी हैं, ने इन लोगों के खिलाफ निषेधाज्ञा के उल्लंघन और अवैध जमावड़े के लिए एफआईआर दर्ज करवाई। पुलिस के अनुसार, नामजद 45 आरोपियों में से 9 की पहचान हो चुकी है, जबकि बाकी की पहचान की जा रही है। यह मामला न केवल कानून व्यवस्था को लेकर चिंता पैदा करता है, बल्कि यह भी सवाल उठाता है कि समाज में आपराधिक तत्वों की सार्वजनिक महिमामंडना किस हद तक सामान्य होती जा रही है। पुलिस अब वीडियो की फॉरेंसिक जांच और आरोपियों की ट्रैकिंग में जुटी है, और आगे की कार्रवाई के संकेत दिए हैं।