Monday, December 23, 2024
Google search engine
HomeReligionVastu Shastra: किस दिशा में फोटो लगाने से घर में हमेशा रहती...

Vastu Shastra: किस दिशा में फोटो लगाने से घर में हमेशा रहती है प्रसन्नता?

Vastu Shastra

मुंबई :(Vastu Shastra) वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में लगी तस्वीरें अगर सही दिशा में हों तो सकारात्मक ऊर्जा देती हैं। ऐसे समय में यदि वह गलत पक्ष में आ जाती है तो घर में सुख-समृद्धि नष्ट हो जाती है। वास्तु के अनुसार परिवार के सदस्यों की फोटो लगाने के लिए विशेष रूप से दिशा का प्रयोग करना चाहिए। ऐसा इसलिए होता है क्‍योंकि इस दिशा में परिवार के सदस्‍यों की फोटो लगाने से आपस में प्‍यार बढ़ता है। वास्तु शास्त्र के अनुसार माना जाता है कि घर के सदस्यों की फोटो घर की उत्तर, पूर्व और उत्तर-पूर्व दिशा में लगानी चाहिए।


दरअसल, यह वास्तु का एक महत्वपूर्ण उद्देश्य है। इससे आपके घर में सकारात्मक माहौल बनता है और सुख-समृद्धि आती है। ऐसे में यह बात हमेशा याद रखनी चाहिए कि गलती से भी परिवार की फोटो को पूर्व या उत्तर दिशा में नहीं लगाना चाहिए, बल्कि इस दिशा में करीबी रिश्तेदारों की फोटो भी लगा सकते हैं।


फोटो से जुड़ी इन बातों का खास ध्यान रखें

अक्सर घरों में देखा जाता है कि कुछ लोग अपने पूर्वजों की तस्वीरों को दीवारों पर टांगना भी पसंद करते हैं। वहीं कुछ घरों में इन्हें पूजा कक्ष में भी स्थापित किया जाता है। गलती से भी ऐसा ना करें। अगर आप घर में पूर्वजों की तस्वीर लगाना चाहते हैं तो उन्हें दक्षिण की दीवार पर लगाएं।


वास्तु के अनुसार कुछ लोग अपने पूर्वजों की तस्वीर दीवार पर लगाना भी पसंद करते हैं। साथ ही घर के स्वर्गीय सदस्यों के चित्र दक्षिण दिशा की दीवार पर ही लगाएं। ऐसे में घर में शांति बनी रहती है और माता-पिता के अपराध बोध का भी अहसास नहीं होता है, हालांकि कुछ लोग इसे घर के पूजा कक्ष में रखते हैं। गलती से भी ऐसा ना करें।
इसलिए लोगों को घर में भगवान के उग्र स्वभाव या लड़ाई-झगड़े वाली तस्वीरें नहीं लगानी चाहिए। घर में रहने वाले आपसी सदस्यों में तालमेल की कमी के कारण मनमुटाव की स्थिति उत्पन्न हो जाती है।


माना जाता है कि वास्तु के अनुसार घर के पूजा स्थान पर हनुमानजी की तस्वीर लगानी चाहिए। ऐसे में अगर घर के किसी दूसरे हिस्से में हनुमानजी की तस्वीर लगाने से वह अशुद्ध हो जाए तो आपकी नजर उस तस्वीर पर पड़ जाएगी। ऐसे में यह आपको प्रभावित करेगा। इससे घर में परिवार के सदस्यों के बीच तनावपूर्ण स्थिति पैदा हो सकती है। वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में भगवान कुबेर की तस्वीर नहीं रखनी चाहिए। क्योंकि, वह धन के देवता हैं। लेकिन, ये यक्ष हैं। इसलिए घर में इनकी पूजा करने के बजाय दुकानों में ही इनकी पूजा करें।


शास्त्रों के अनुसार प्रेमी युगल के बेडरूम में राधा-कृष्ण की तस्वीर लगाना शुभ माना जाता है। ऐसे में दोनों के बीच आपसी समझ बढ़ती है और प्रेम संबंध मधुर बनते हैं। हालांकि इस बात का ध्यान रखें कि इस तरह की पेंटिंग को बेडरूम की दक्षिण-पश्चिम दीवार पर ही लगाना चाहिए। ऐसा करने से आपके और आपके पार्टनर के बीच संबंध मजबूत होंगे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments