Wednesday, October 15, 2025
Google search engine
HomeHealth & Fitnessवसई-विरार को मिलेगा मल्टी-स्पेशलिटी अस्पताल, अछोले की ज़मीन नगर निगम को देने...

वसई-विरार को मिलेगा मल्टी-स्पेशलिटी अस्पताल, अछोले की ज़मीन नगर निगम को देने का निर्णय

मुंबई। वसई-विरार नगर निगम को मल्टी-स्पेशलिटी अस्पताल स्थापित करने के लिए अछोले (तहसील वसई, जिला पालघर) में ज़मीन देने का रास्ता साफ हो गया है। मंगलवार को हुई कैबिनेट बैठक में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की अध्यक्षता में इस प्रस्ताव को मंज़ूरी दी गई। मौजे-अछोले की यह ज़मीन पहले ज़िला न्यायालय और आवासीय क्षेत्र के लिए आरक्षित थी, लेकिन आरक्षण बदलकर इसे अस्पताल के लिए हस्तांतरित करने का निर्णय लिया गया। वसई-विरार की तेज़ी से बढ़ती आबादी और आधुनिक स्वास्थ्य सुविधाओं की आवश्यकता को देखते हुए विधायक राजन बालकृष्ण नाइक ने यह ज़मीन नगर निगम को मुफ़्त में देने की मांग की थी। तदनुसार, नियमों और शर्तों के साथ यह ज़मीन नगर निगम को सौंपी गई है। आदेश में स्पष्ट किया गया है कि इस ज़मीन का उपयोग केवल मल्टी-स्पेशलिटी अस्पताल के निर्माण के लिए किया जाएगा और नगर निगम को इस पर किसी तरह का अतिक्रमण न होने देने की ज़िम्मेदारी भी निभानी होगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments