इंदौर:(Indore) देश की सबसे तेज चलने वाली सेमी हाई स्पीड वंदे भारत ट्रेन दोपहर 3 बजकर 04 मिनट पर इंदौर पहुंची। ट्रेन के पहुंचने पर इंदौर स्टेशन जय श्री राम, मोदी..मोदी..मोदी और भारत माता की जय के नारों से गूंज उठा। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार सुबह इंदौर-भोपाल-इंदौर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था।
वंदे भारत ट्रेन का सीहोर, शुजालपुर, मक्सी और उज्जैन स्टेशन पर ढोल-ढमाके के साथ स्वागत किया गया। उज्जैन में स्वागत के लिए स्टेशन पर इस कदर भीड़ उमड़ी कि पैर रखने की जगह नहीं बची। उज्जैन स्टेशन पर ट्रेन करीब 20 मिनट रुकने के बाद इंदौर के लिए रवाना हुई। सीहोर से ट्रेन शुजालपुर के लिए जब रवाना हुई थी तो उसकी स्पीड 110 किमी प्रति घंटा दर्ज की गई।
वहीं चन्द्रावती गंज से इंदौर के बीच ट्रेन की स्पीड 106 किमी प्रति घंटा रही। मंगलवार को अपने पहले फेरे में ट्रेन ने सीहोर, शुजालपुर, मक्सी, उज्जैन स्टेशन पर स्टॉपेज लिया। 28 जून से यह ट्रेन नियमित रूप से चलने लगेगी जो सुबह 6.35 बजे रवाना होगी। भोपाल से पहले इसका स्टॉपेज सिर्फ उज्जैन में रहेगा। यह प्रीमियम ट्रेन इंदौर से भोपाल के बीच करीब 224 किमी की दूरी 3 घंटे 5 मिनट में तय करेगी।