देहरादून: (Dehradun) मौसम विभाग ने 4 एवं 5 जुलाई को कई क्षेत्रों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। साथ ही कहीं-कहीं आकाशीय बिजली चमकने के साथ बारिश की संभावना जताई है।मौसम विभाग निदेशक विक्रम सिंह ने बताया कि 4 जुलाई को देहरादून, टिहरी, पौड़ी, हरिद्वार जनपदों में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है। यही स्थिति पांच जुलाई को भी बनी रहेगी। राज्य में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने एवं तेज बारिश हो सकती है। उन्होंने तीर्थ यात्रियों से अनुरोध किया है कि मौसम के स्वभाव के अनुकूल यात्रा करें।
राज्य आपातकालीन परिचालन केन्द्र द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार शुक्रवार को 24389 तीर्थ यात्रियों ने चारधाम के दर्शन किए। इसमें बद्रीनाथ में 11141, हेमकुंड में 1683, केदारनाथ में 4671, गंगोत्री में 4315, गोमुख में 146, यमुनोत्री धाम में 2433 यात्री पहुंचे है। कुल संख्या यह 3307613 हो गई है। बारिश के बावजूद राष्ट्रीय राजमार्ग खुले हुए हैं। कुछ नदियों का जल स्तर खतरे के निशान के आसपास पहुंच गया है तथा विभिन्न क्षेत्रों में बारिश का क्रम जारी है।