
मुंबई। शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने मंगलवार को केंद्र से संसद का विशेष सत्र बुलाकर मराठा आरक्षण के मुद्दे को हल करने की मांग की। मराठा आरक्षण को लेकर उद्धव ठाकरे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपना पक्ष रखा। साथ ही मनोज जारांगे ने सेहत का ख्याल रखने की अपील की। इसके बाद उद्धव ठाकरे ने जारंग को फोन कर बातचीत की। मराठा आरक्षण के लिए भूख हड़ताल पर बैठे मराठा आंदोलनकारी मनोज जारांगे से शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने फोन पर चर्चा की। इस मौके पर उद्धव ने मनोज जारांगे के प्रति अपना समर्थन जताया और अनुरोध किया कि हम आपके साथ हैं, अपने स्वास्थ्य का ख्याल रखें। आज मनोज जारांगे की भूख हड़ताल का सातवां दिन है। उद्धव ठाकरे ने मनोज जारांगे की भूख हड़ताल का समर्थन करते हुए कहा, आपको अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखना चाहिए। हम सब आपके साथ हैं। उद्धव ने मराठा आरक्षण पाने के लिए महाराष्ट्र के मंत्रियों को कैबिनेट में आरक्षण को लेकर अपना पक्ष रखने की भी बात कही। उद्धव ठाकरे ने मनोज जारंगे पाटिल को जानकारी देते हुए बताया कि मैंने महाराष्ट्र से पहले मंत्रियों और फिर जरूरत पड़ने पर सांसदों से इस्तीफा देने की भी अपील की है। उद्धव ठाकरे ने कहा, जब केंद्र की कैबिनेट बैठक हो तो राज्य के केंद्रीय मंत्री को मराठा आरक्षण का मुद्दा कैबिनेट में उठाना चाहिए. अगर पीएम मोदी पर इन सब बातों का असर नहीं होता है तो सभी 48 सांसदों को इस्तीफा दे देना चाहिए।