Sunday, December 22, 2024
Google search engine
HomeCrimeजयपुर ब्लास्ट की साजिश रचने वाले रतलाम से फरार दो आतंकी पुणे...

जयपुर ब्लास्ट की साजिश रचने वाले रतलाम से फरार दो आतंकी पुणे में गिरफ्तार

पुणे। महाराष्ट्र में पुणे पुलिस ने दो खतरनाक आतंकियों को गिरफ्तार किया है। हालांकि एक आतंकी पुलिस टीम को गच्चा देकर भागने में सफल हो गया। इन दोनों आतंकियों की पहचान इमरान खान और मोहम्मद यूनुस साकी के रूप में हुई है। यह दोनों राजस्थान विस्फोट कांड में आरोपी हैं और इस मामले की जांच कर रही एनआईए की ओर से इनके खिलाफ ५-५ लाख रुपये का इनाम घोषित है। इन दोनों आतंकियों की गिरफ्तारी पुणे के कोथरुड में नाकाबंदी के दौरान हुई। फिलहाल पुलिस इन दोनों से पूछताछ कर रही है। पुणे पुलिस के मुताबिक जल्द ही इन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा। बताया कि १८ जुलाई की रात करीब पौने ३ बजे पुणे पुलिस की पेट्रोलिंग टीम ने गश्त पर निकली थी। इसी दौरान पुलिस ने संदेह के आधार पर तीन लोगों की घेराबंदी की, लेकिन एक व्यक्ति भागने में सफल हो गया। वहीं पुलिस ने पकड़े गए दो लोगों को हिरासत में लेकर कड़ी पूछताछ की. उनकी निशानदेही पर उनके ठिकानों की तलाशी कराई। इस दौरान पुलिस ने एक लैपटॉप और चार मोबाइल फोन के अलावा एक पिस्टल बरामद किया है। पुणे पुलिस ने आरोपियों के पहचान होने के बाद तत्काल एटीएस और एनआईए को सूचित किया है। पुणे पुलिस के मुताबिक जरूरी पूछताछ के बाद दोनों आरोपियों को अदालत में पेश किया जाएगा। जहां से इन्हें आगे की पूछताछ के लिए कस्टडी रिमांड पर लेने की कोशिश की जाएगी। इसी के साथ फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमों का गठन कर दिया गया है। यह टीमें उसके संभावित ठिकाने पर दबिश दे रही हैं। पुलिस के मुताबिक ये आतंकी एनआईए द्वारा मध्यप्रदेश में दर्ज एक आतंकी घटना में भी वांटेड हैं। पुलिस के मुताबिक गिरफ्तारी के वक्त यह तीनों आतंकी एक चोरी की बाइक पर सवार थे। पुलिस कमिश्नर पुणे रितेश कुमार ने बताया कि यह दोनों आतंकी मध्य प्रदेश में रतलाम जिले के रहने वाले हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments