
मुंबई। सर जे.जे.मार्ग पुलिस स्टेशन की जांच टीम ने मुंबई, नवी मुंबई, पुणे और ठाणे में कई चोरी के मामलों में शामिल दो कुख्यात चोरों को गिरफ्तार किया है। यह नाटकीय गिरफ्तारी चलती लोकल ट्रेन में हुई, जो पुलिस की त्वरित प्रतिक्रिया और दक्षता को दर्शाती है। 31 जनवरी की रात को, अज्ञात चोरों ने ताला काटकर बेस्ट हार्डवेयर टूल्स नामक दुकान में सेंध लगाई और कार्यालय की मेज से एक पुराना MSI लैपटॉप तथा लकड़ी की अलमारी से ₹1 लाख नकद चुरा लिए। शिकायत के आधार पर भारतीय न्याय संहिता, 2023 की धारा 331(3), 331(2), 305 और 3(5) के तहत मामला दर्ज किया गया। वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक संजय काटे ने पुलिस उप-निरीक्षक प्रशांत नेरकर के नेतृत्व में एक विशेष टीम बनाई, जिसने अपराध स्थल के सीसीटीवी फुटेज खंगाले। जांच में दो ज्ञात अपराधी दिखे, लेकिन वे फुटपाथ पर रहने के कारण उनकी गतिविधियों पर नजर रखना मुश्किल था। मुखबिरों की सूचना के आधार पर पुलिस को पता चला कि आरोपी रे रोड के पास झाड़ियों में छिपे हुए थे। पुलिस के पहुंचते ही दोनों संदिग्ध भागकर रे रोड रेलवे स्टेशन पहुंचे और एक चलती लोकल ट्रेन में चढ़ गए। पुलिस टीम ने बारीकी से पीछा कर ट्रेन में ही दोनों को धर दबोचा। पूछताछ के दौरान, आरोपियों ने अपना अपराध कबूल कर लिया। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान आरिफ उर्फ रऊफ सलीमुल्लाह खान उर्फ कुबद्या (35) और फिरोज फरमान अहमद शेख (32) के रूप में हुई है। आरिफ के खिलाफ नौ आपराधिक मामले और फिरोज पर तीन मामले दर्ज हैं। पुलिस अब उनकी संलिप्तता अन्य चोरी के मामलों में भी खंगाल रही है। गिरफ्तारी के दौरान सुप्रीम कोर्ट के सभी दिशा-निर्देशों का पालन किया गया।