Sunday, October 19, 2025
Google search engine
HomeBollywoodदो ग्लोबल स्टार्स, एक धमाकेदार जुगलबंदी!

दो ग्लोबल स्टार्स, एक धमाकेदार जुगलबंदी!

मुंबई। मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर और म्यूज़िक आइकन दिलजीत दोसांझ का बहुप्रतीक्षित गीत ‘कुफ़र’ रिलीज़ होते ही सोशल मीडिया पर छा गया है। दिलजीत के ऐल्बम ‘ऑरा’ का यह ट्रैक अपने स्टाइल, विजुअल्स और एनर्जी से दर्शकों को दीवाना बना रहा है। मानुषी का ग्लैमरस और कॉन्फिडेंट लुक, दिलजीत के कूल करिश्मे के साथ मिलकर ‘कुफ़र’ को एक विजुअल मास्टरपीस बनाता है। हल्की रोशनी वाले विंटेज लोकेशंस, आकर्षक डांस मूव्स और दोनों सितारों की शानदार केमिस्ट्री हर फ्रेम को जीवंत बना देती है। दिलजीत अपनी विशिष्ट स्टार पॉवर से वीडियो पर छा जाते हैं, जबकि मानुषी अपनी बोल्ड और चार्मिंग अपील से सबका दिल जीत लेती हैं। ‘कुफ़र’ सिर्फ एक म्यूज़िक वीडियो नहीं, बल्कि दो ग्लोबल स्टार्स की रचनात्मक ऊर्जा का संगम है। यह मानुषी के कलात्मक सफर में एक साहसिक कदम है, जो उन्हें नई दिशाओं में आगे बढ़ते हुए दिखाता है। ग्लोबल अपील, जोशीली कैमिस्ट्री और दिलकश विजुअल्स के साथ, ‘कुफ़र’ साल 2025 की सबसे यादगार म्यूज़िकल कोलैबोरेशन बन चुका है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments