
मीरा भायंदर। शहीद मेजर कौस्तुभ प्रकाश कुमार राणे, सेना मेडल (गैलंट्री) के सातवें स्मृति दिवस के अवसर पर गुरुवार को मीरा भायंदर नगर निगम द्वारा मीरा रोड (पूर्व) स्टेशन के पास स्थित वीर स्मृति स्मारक पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया। सुबह 11 बजे गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में शहीद मेजर राणे को पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित अधिकारियों, कर्मचारियों और नागरिकों ने तिरंगा प्रतिज्ञा भी ली। इस अवसर पर शहीद के वीर पिता प्रकाश कुमार राणे तथा उनका परिवार भी उपस्थित रहा। श्रद्धांजलि सभा में सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी राजकुमार घरत, अग्निशमन विभाग अधिकारी प्रकाश बोराडे, सहायक आयुक्त योगेश गुणीजन, सहायक आयुक्त जितेंद्र कांबले, सहायक आयुक्त सुनील यादव, उद्यान अधीक्षक नागेश विरकर, पूर्व मनपा कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में शहरवासी उपस्थित थे। समारोह ने एक बार फिर देश के लिए बलिदान देने वाले वीरों के प्रति सम्मान और कृतज्ञता प्रकट करने का संदेश दिया।