
मुंबई। महाराष्ट्र के परिवहन मंत्री प्रताप सरनाईक पर आरोप है कि उन्होंने बाइक टैक्सी ऐप रैपिडो पर अपने बेटे पूर्वेश सरनाईक द्वारा आयोजित ‘प्रो गोविंदा लीग 2025’ को प्रायोजित करने के लिए दबाव डाला। यह लीग पारंपरिक दही हांडी प्रतियोगिता का आधुनिक, मैट-आधारित और सुरक्षित स्वरूप है, जिसका आयोजन पिछले तीन वर्षों से हो रहा है। कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री विजय वडेट्टीवार ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर तंज कसते हुए लिखा कि पहले निजी ऐप से राइड बुक की, फिर नियम तोड़ने पर चालक को पकड़ा, ऐप-आधारित बाइक टैक्सी को अवैध घोषित किया, सजगता दिखाने के लिए पीआर अभियान चलाया और अंत में उसी कंपनी से कार्यक्रम का प्रायोजन ले लिया। उन्होंने इसे “सुनियोजित छवि निर्माण” और “राज्य का खजाना खाली होने के समय विभागों के लिए गलत मिसाल” बताया। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरद पवार) के विधायक रोहित पवार ने भी आरोप लगाया कि रैपिडो राज्य में अवैध सेवाएं चला रहा है, जबकि सरकार ने इसकी अनुमति नहीं दी। उन्होंने याद दिलाया कि 2 जुलाई को सरनाईक ने खुद रैपिडो ऐप से मंत्रालय से दादर तक सवारी बुक कर अवैध संचालन साबित किया था और चालक को 500 रुपये देकर सेवा बंद करने की सलाह दी थी। आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए सरनाईक ने कहा कि सांस्कृतिक आयोजनों का राजनीतिकरण दुर्भाग्यपूर्ण है और ‘प्रो गोविंदा लीग’ को खेल की तरह देखा जाना चाहिए। उन्होंने स्वीकार किया कि इस साल के आयोजन के 20–25 प्रायोजकों में रैपिडो भी शामिल था। मंत्री के बेटे पूर्वेश सरनाईक ने दावा किया कि रैपिडो पहले से ही लीग से जुड़ा हुआ था और इसे राजनीति से जोड़ना गलत है। इस वर्ष पीजीएल का तीसरा सत्र 7 से 9 अगस्त तक वर्ली के डोम एसवीपी स्टेडियम में आयोजित हो रहा है।