
मिर्जापुर, उत्तर प्रदेश। बुधवार को मिर्जापुर जिले के चुनार रेलवे स्टेशन पर एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ, जिसमें ट्रेन की चपेट में आने से छह यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा इतना भयावह था कि मृतकों के शरीर के टुकड़े पटरियों पर बिखर गए। मौके पर चीख-पुकार मच गई और अफरा-तफरी का माहौल बन गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सभी यात्री प्रयागराज बरवाडीह पैसेंजर ट्रेन से प्लेटफार्म नंबर चार पर उतरे थे और वाराणसी जाने के लिए दूसरे प्लेटफॉर्म पर जा रहे थे। जल्दबाजी में उन्होंने रेलवे ट्रैक पार करने की कोशिश की, तभी सामने से तेज रफ्तार कालका मेल आ गई। इससे पहले कि यात्री संभल पाते, वे ट्रेन की चपेट में आ गए। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कुछ यात्रियों के शरीर के चिथड़े उड़ गए। जीआरपी इंस्पेक्टर राघवेंद्र सिंह ने बताया कि हादसे में छह लोगों की मौत हुई है और राहत-बचाव कार्य तेजी से जारी है। आरपीएफ और जीआरपी की टीमें मौके पर पहुंचकर ट्रैक को खाली कराने और शवों की शिनाख्त में जुटी हैं। बताया जा रहा है कि सभी मृतक श्रद्धालु गंगा स्नान करके दक्षिणांचल लौट रहे थे। हादसे के बाद स्टेशन परिसर में हाहाकार मच गया। घटना की सूचना मिलते ही रेलवे प्रशासन और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस भीषण हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंचने और राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। सीएम ने एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमों को भी मौके पर भेजने का आदेश दिया है। साथ ही घायलों के समुचित उपचार और शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है। इस हादसे के बाद क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि प्लेटफॉर्म बदलने के लिए हमेशा फुटओवर ब्रिज का ही इस्तेमाल करें ताकि ऐसी दर्दनाक घटनाओं से बचा जा सके।



