
गड़चिरोली। महाराष्ट्र के गड़चिरोली जिले में नक्सल विरोधी अभियान को एक और सफलता मिली है, जहां शुक्रवार को तीन इनामी नक्सलियों ने पुलिस और सीआरपीएफ अधिकारियों के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। इन नक्सलियों में विक्रम उर्फ संदीप तुलावी (40), नीलाबाई उर्फ अनुसाया उइके (55) और वसंती उर्फ दुल्लो हिदामी (36) शामिल हैं, जिन पर क्रमशः 16-16 लाख और 6 लाख रुपये का इनाम घोषित था। पुलिस अधीक्षक नीलोत्पल ने जानकारी दी कि 2022 से अब तक 53 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है, जबकि इस साल की शुरुआत से अब तक 20 नक्सली हथियार डाल चुके हैं। आत्मसमर्पण करने वालों में विक्रम तुलावी और वसंती हिडामी एक नक्सली दंपत्ति हैं। विक्रम तुलावी 14 हिंसक घटनाओं में शामिल था, जिसमें 5 मुठभेड़, 3 आगजनी और 6 अन्य अपराध दर्ज हैं, जबकि वसंती हिडामी के खिलाफ 1 मुठभेड़ का मामला दर्ज है। गड़चिरोली जिले में चल रहे नक्सल विरोधी अभियानों के तहत अब तक कुल 699 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है। आत्मसमर्पण की यह कार्रवाई नक्सल विरोधी अभियान के विशेष पुलिस महानिरीक्षक संदीप पाटिल, गड़चिरोली परिक्षेत्र के पुलिस उपमहानिरीक्षक अंकित गोयल, सीआरपीएफ के पुलिस उपमहानिरीक्षक अजय कुमार शर्मा, जिला पुलिस अधीक्षक नीलोत्पल और सीआरपीएफ 191 बटालियन के कमांडेंट सत्य प्रकाश के मार्गदर्शन में की गई। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों को सरकार की पुनर्वास योजना के तहत सभी आवश्यक सहायता प्रदान की जाएगी, जिससे गड़चिरोली में शांति स्थापना के संकेत मिल रहे हैं।