
मुंबई। तारा सुतारिया और एपी ढिल्लों का लेटेस्ट ट्रैक ‘थोड़ी सी दारू’ इस समय म्यूज़िक चार्ट्स पर धूम मचा रहा है। गाना भारतीय चार्ट्स में 1 और ग्लोबल चार्ट्स में 9 पोज़िशन पर ट्रेंड कर रहा है, जबकि यूट्यूब पर इसे 1.5 करोड़ से अधिक व्यूज़ मिल चुके हैं और आंकड़े लगातार बढ़ रहे हैं। एपी ढिल्लों और श्रेया घोषाल की आवाज़ में गाए गए इस गाने में तारा सुतारिया अपने ग्लैमरस अंदाज़ और सिग्नेचर स्टाइल से गाने में अलग ही रंग भर रही हैं। जहां एपी ढिल्लों और श्रेया घोषाल हल्की-फुल्की अर्बन-समकालीन एनर्जी देते हैं, वहीं तारा का आकर्षक स्क्रीन प्रेज़ेंस उन्हें परफेक्ट म्यूज़ बना देता है। गाने के रिलीज़ के बाद से दर्शक इस जोड़ी की जमकर तारीफ़ कर रहे हैं, और सोशल मीडिया पर भी यह गाना वायरल हो चुका है। लोग इस पर रील्स और वीडियो बना रहे हैं, जिससे इसकी लोकप्रियता और बढ़ रही है। फिल्मों से लेकर म्यूज़िक वीडियो तक, तारा सुतारिया एक बार फिर अपने प्रशंसकों का दिल जीत रही हैं।




