
मुंबई। मुंबई के खार और सांताक्रूज रेलवे स्टेशनों के बीच 21 नवंबर की रात करीब 8:35 बजे एक अप्रत्याशित घटना हुई, जब रेलवे ट्रैक पर 15 फुट और एक इंच लंबा लोहे का पाइप पड़ा हुआ पाया गया। एक लोकल ट्रेन के इस पाइप से टकराने के बाद मोटरमैन ने तुरंत ट्रेन को रोका और स्टेशन मास्टर को सूचित किया। इसके बाद रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ), स्टेशन मास्टर, और रेलवे पुलिस मौके पर पहुंची और पाइप को जब्त कर लिया गया। रेलवे पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के जरिए आरोपी का पता लगाया और 23 नवंबर को उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की पहचान 20 वर्षीय अब्दुल कादिर समतब्रज शेख के रूप में हुई, जो खार पश्चिम की एक झुग्गी बस्ती का निवासी है। पुलिस ने बताया कि शेख नशे का आदी है, और उसका उद्देश्य पाइप को बेचकर पैसे कमाना था। प्रारंभिक पूछताछ में उसने बताया कि 21 नवंबर की रात को उसने स्क्रैप से यह पाइप उठाई थी। जब किसी ने उसे इस बात पर डांटा, तो गुस्से में आकर उसने पाइप को रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया और वहां से भाग गया। घटना उस समय हुई जब गोरेगांव-सीएसटीएम स्लो-अप हार्बर लाइन लोकल ट्रेन (नंबर 90850) सांताक्रूज और खार रोड रेलवे स्टेशनों के बीच यात्रा कर रही थी। जैसे ही ट्रेन किलोमीटर मार्कर 16/7 और 16/8 के पास पहुंची, ट्रेन पाइप से टकराई। मोटरमैन योगेश कुमार ने त्वरित निर्णय लेते हुए ट्रेन को रोका और पाइप को ट्रैक से हटाया, फिर चर्चगेट कंट्रोल को घटना की सूचना दी। लगभग चार मिनट बाद, रात 8:39 बजे यात्रा पुनः शुरू की गई।