
जलगांव। शिवराम नगर क्षेत्र में स्थित एनसीपी (शरद पवार गुट) के वरिष्ठ नेता एकनाथ खडसे के घर में मंगलवार तड़के चोरी की घटना सामने आई। रिपोर्ट्स के अनुसार, चोरों ने देर रात उनके बंद पड़े घर के दरवाजों के ताले तोड़कर भीतर प्रवेश किया और ग्राउंड फ्लोर व पहली मंजिल पर रखी अलमारियों को खंगाला। चोरी में लगभग 868 ग्राम सोना और 35,000 रुपये नकद गायब पाए गए हैं। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधिकारी और कर्मचारी मौके पर पहुंचे और पंचनामा सहित जांच प्रक्रिया शुरू की। डिप्टी सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस नितिन गणपुरे ने चोरी की पुष्टि करते हुए बताया कि घटना के समय घर बंद था और केयरटेकर भी मौजूद नहीं था। परिसर में सीसीटीवी कैमरे न होने के कारण पुलिस आसपास के इलाकों के कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। अपराधियों की तलाश के लिए स्थानीय पुलिस तथा गुन्हे शाखा की संयुक्त टीम काम कर रही है। यह भी उल्लेखनीय है कि कुछ दिन पहले ही खडसे की बहू और केंद्रीय खेल राज्य मंत्री रक्षा खडसे के मुक्ताईनगर स्थित पेट्रोल पंप पर हथियारबंद डकैती हुई थी। ताज़ा घटना के बाद खडसे परिवार की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल उठने लगे हैं।




