
बांगरमऊ, उत्तर प्रदेश। उन्नाव में आगामी चुनावों को देखते हुए निर्वाचन आयोग द्वारा चलाए जा रहे मतदाता पुनरीक्षण अभियान के तहत समाजवादी पार्टी (सपा) ने अपनी गतिविधियां तेज कर दी हैं। इसी क्रम में नगर के मोहल्ला नसीमगंज में सपा नेताओं और कार्यकर्ताओं की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसमें मतदाता सूची को दुरुस्त करने और नए मतदाताओं के पंजीकरण को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। बैठक को संबोधित करते हुए समाजवादी अधिवक्ता सभा के राष्ट्रीय महामंत्री एवं वरिष्ठ अधिवक्ता संजीव त्रिवेदी ने कहा कि लोकतंत्र में वोट सबसे बड़ी शक्ति है और इसी के माध्यम से जनता अपनी आवाज बुलंद करती है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे गांव-गांव और बूथ स्तर पर जाकर यह सुनिश्चित करें कि 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके प्रत्येक पात्र युवक-युवती का नाम मतदाता सूची में शामिल हो। साथ ही उन्होंने फर्जी वोटों को हटवाने और मतदाता सूची में मौजूद त्रुटियों को सही करवाने पर भी विशेष ध्यान देने की आवश्यकता बताई। संजीव त्रिवेदी ने कार्यकर्ताओं को निर्देश दिए कि वे अपने-अपने बूथों पर पूरी सक्रियता के साथ काम करें और बीएलओ (बूथ लेवल ऑफिसर) के साथ समन्वय स्थापित करें। उन्होंने कहा कि बीएलओ के पास उपलब्ध प्रपत्रों की जांच कर पात्र नागरिकों से समय पर फॉर्म भरवाए जाएं, ताकि कोई भी योग्य मतदाता पंजीकरण से वंचित न रह जाए। विशेष रूप से महिलाओं और नए मतदाताओं के पंजीकरण पर जोर देने की बात कही गई। मतदाता पुनरीक्षण के साथ-साथ बैठक में क्षेत्र की वर्तमान राजनीतिक स्थिति और स्थानीय समस्याओं पर भी विचार-विमर्श किया गया। सपा नेताओं ने आरोप लगाया कि मौजूदा सरकार में विकास कार्य ठप पड़े हैं और जनता बदलाव की उम्मीद लगाए बैठी है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे एकजुट होकर जनता के बीच जाएं और समाजवादी पार्टी की नीतियों, कार्यक्रमों और जनहितकारी मुद्दों को मजबूती से रखें। बैठक में मौजूद सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने एक स्वर में संकल्प लिया कि मतदाता पुनरीक्षण अभियान को जन-आंदोलन का रूप दिया जाएगा और यह सुनिश्चित किया जाएगा कि कोई भी पात्र नागरिक मतदाता सूची से बाहर न रहे। इस अवसर पर वरिष्ठ सपा नेता दाऊद खां, अरकान सिद्दीकी, मुशीर अली सहित बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।




