ठाणे। ठाणे जिले के कलवा शहर में गुरुवार को तेज बारिश में मछली पकड़ने गया 32 वर्षीय व्यक्ति एक छोटी नदी के समीप उफनाए नाले में बह गया। पालिका के अधिकारियों ने यह जानकारी दी। ठाणे महानगर पालिका (टीएमसी) के आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख यासीन तडवी ने बताया कि व्यक्ति की पहचान दोसा के रूप में हुई है, जो मछली पकड़ने के लिए सुबह साढ़े ग्यारह बजे छोटी नदी के समीप गया था और इस दौरान वह पास के नाले में गिर गया और तेज बहाव में बह गया। उन्होंने बताया कि स्थानीय अग्निशमन और क्षेत्रीय आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ (आरडीएमसी) कर्मियों ने तीन घंटे से ज्यादा वक्त तक व्यक्ति की खोज की लेकिन उसका पता नहीं लगा सके।